सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Jul 2010, 20:56:35
पाली। बांगड़ कॉलेज में लम्बे समय से की जा रही विद्यार्थियों की मेहनत आखिर रंग लाई। आयुक्तालय ने कला संकाय में दो और वाणिज्य संकाय में एक सेक्शन बढ़ाने की घोषणा की है, जबकि कन्या महाविद्यालय और सोजत महाविद्यालय को निराशा ही हाथ लगी है।
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 12 जून को "ऊंची पढ़ाई के अंगूर खट्टे" शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर पाली के कॉलेजों में सीटों की कमी की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया। इसके बाद पाली आए उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव मधुकर गुप्ता से विद्यार्थियों ने पाली में सीटें बढ़ाने की मांग की। वहीं कॉलेजों में जारी हुई कट ऑफ लिस्ट में सैकड़ों विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह गए। इन मामलों को राजस्थान पत्रिका ने समाचारों के माध्यम से प्रमुखता से उठाया।
इस पर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया और ज्ञापन भी भेजे। इसके बाद बांगड़ कॉलेज ने तीन जुलाई को सीटें बढ़ाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय से शनिवार शाम मिली जानकारी के मुताबिक बांगड़ कॉलेज पाली में तीन सेक्शन बढ़ाए गए हैं। कॉलेज में 240 सीटें बढ़ाने पर छात्र संगठनों ने हर्ष जताया है। एनएसयूआई बांगड़ कॉलेज इकाई के अध्यक्ष कुलदीपसिंह कुम्पावत व एबीवीपी नगर मंत्री व बांगड़ कॉलेज के महासचिव मनोज सोलंकी ने भी आयुक्तालय के इस निर्णय पर खुशी जाहिर की है।
अंतिम तिथि अब 18
प्राचार्य प्रो. रामलाल मोहबारशा ने बताया कि कला में 160 व वाणिज्य में 80 सीटें बढ़ाने की स्वीकृति मिली है। वंचित रहे विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। सीटें खाली रही तो नए सिरे से आवेदन किया जाएगा। फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि को 11 जुलाई से बढ़ाकर 18 जुलाई कर दिया गया है।