सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Jul 2010, 10:12:15

जोधपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मीठा पानी उपलब्ध करवाने के लिए तीन साल पहले शुरू की गई माणकलाव-दांतीवाड़ा-पीपाड़-बिलाडा़ जलप्रदाय योजना का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। यह परियोजना 31 मार्च 2012 को पूरी होने के बाद जिले के 119 गांवों के लोगों को हिमालय का पानी मिलने लगेगा।
परियोजना के तहत दांतीवाड़ा गांव में करवाए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का सोमवार को पत्रकारों के एक दल ने पीएचईडी के अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस दौरान मौजूद पीएचईडी के कार्यवाहक अतिरिक्त मुख्य अभियंता भुवनेश माथुर, अधिशासी अभियंता मोहनराज कल्ला, सहायक अभियंता निर्मल सिंह कच्छवाह तथा प्रोजेक्ट मेनेजर वीके सिंगल ने बताया कि नई दिल्ली की कंपनी डीएससी लिमिटेड इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुटी हुई है। कार्य पूरा होने के बिलाडा़ क्षेत्र के 112 तथा भोपालगढ़ क्षेत्र के 7 गांवों के लोगों को मीठा पानी मिलने लगेगा।
यह होगा परियोजना का स्वरूपप्रथम चरण में 125.87 करोड़ के कार्यादेश जारी किए गए हैं। माणकलाव से दांतीवाड़ा तक 42.5 किलोमीटर लंबी व 1000 एमएम की पाइपलाइन बिछाई जाएगी वहीं माणकलाव में एक जलाशय व पंपहाउस का निर्माण होगा। इसी प्रकार दांतीवाड़ा में एक वृहद आकार की डिग्गी, 60 एमएलडी क्षमता का ट्रीटमेंट प्लांट, पंपहाउस तथा स्वच्छ जलाशय का निर्माण करवाया जाएगा। अब तक 28 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। माणकलाव व दांतीवाड़ा में जलाशय के निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। प्रथम चरण की इस परियोजना पर अब तक 52.82 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं।
फिलहाल पीते हैं खारा पानी
बिलाडा़,पीपाड़ व भोपालगढ़ के लोग फिलहाल खारा पानी पीते हैं। इन गांवों में स्थानीय कुओं,हैंडपंप व ट्यूबवेल के पानी का उपयोग किया जाता है जो डब्ल्यूएचओ के मानक के अनुरूप नहीं है। इन गांवों की नाडियों व तालाब में बारिश का पानी आने पर पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था हो जाती है।