सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Jul 2010, 20:43:52

पाली जवाई व सरदारसमंद बांध में पानी की आवक, मौसम भी हुआ मस्ताना, मारवाड़-गोडवाड़ के कई इलाकों में अच्छी बारिश, कई एनीकट में आया पानी
पाली व रोहट समेत गोडवाड़ अंचल में आषाढ़ के बादल झूम के बरसे। शुक्रवार की देर शाम से शनिवार सुबह तक कभी रिमझिम तो कभी तेज बरसात ने इस इलाके को तरबतर कर दिया। इससे सूखे पड़े ताल-तलैयों व छोटे-मोटे एनीकट में जहां पानी की आवक हुई, वहीं बरसाती नालों में पानी बहने लगा हैं। करीब बारह घंटे के अंतराल में कभी रुक- रुक कर तो कभी लगातार हुई इस बारिश से मौसम भी खुशगवार हो गया है।