सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Jul 2010, 12:24:26
जैतारण स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति जैतारण के चुनाव के लिए चुनावी प्रक्रिया में आंशिक संशोधन किया गया है। कृषि उपज मंडी समिति जैतारण के प्राधिकृत अधिकारी सुनीता चौधरी ने बताया कि नामांकन मनोनयन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 6 से 9 अगस्त तक सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन व मनोनयन पत्रों की जांच एवं सूची का प्रकाशन 10 अगस्त को सुबह 11 बजे किया जाएगा। उम्मीदवार 15 अगस्त को अपराह्न 1 बजे तक उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे। चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन व चुनाव चिह्नों का आवंटन 17 अगस्त को किया जाएगा। 25 अगस्त को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जिसकी मतगणना 29 अगस्त को सुबह 8 बजे से की जाएगी।