सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jul 2010, 19:39:40

देसूरी, मिरगेश्वर गांव में स्थित सीरवी समाज के आराध्य पद्माजी महाराज की समाधि स्थल पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें समाज बंधुओं ने प्रदेश में राजनीतिक भागीदारी पर विचार-विमर्श करते हुए समाज के राजनीतिक अस्तित्व के लिए हुंकार भरी।
उपेक्षा बर्दाश्त नहीं : जिला कांग्रेस सचिव जसाराम सीरवी ने कहा कि जिले में सीरवी समाज की आबादी सबसे अधिक है। यह सबसे बड़ा समाज है। पाली संसदीय क्षेत्र में बिलाडा़ को सम्मिलित करने के बाद इस सीट पर समाज के मतदाताओं की संख्या तीन लाख से भी अधिक हो गई है। ऐसे में जब राजनीति दल प्रत्याशी का चयन करते हैं, तो उस समय जातीय बहुलता को महत्व देना चाहिए। पाली के बहुसंख्यक सीरवी समाज के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है।
समाज को अब जागने की जरूरत है। राजनीतिक पार्टियों को अहसास कराने की जरूरत है कि सीरवी समाज को पाली संसदीय क्षेत्र में प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अरसे से यह समाज अपनी राजनीतिक पहचान बनाने के लिए संघर्षरत है। इसके बावजूद राजनीतिक दल उनकी उपेक्षा करते आ रहे हैं, जिसे अब समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।
जागरूकता के लिए चलाएंगे अभियान : देसूरी सरपंच मोतीलाल चौधरी ने कहा कि सीरवी समाज ने व्यापार के क्षेत्र में देशभर में अपनी प्रतिष्ठा कायम की है। किसानों की बात आते ही राजनीतिक दलों का ध्यान सिर्फ एक समुदाय पर जाता है। इस प्रकार किसान के नाम से चौधरी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के नाम का सारा फायदा यह एक अकेला समाज हड़प ले जाता है। समारोह में उपस्थित समाज के लोगों ने एक मत होकर निर्णय लिया कि यह संदेश पूरे जिले और संसदीय क्षेत्र में फैलाने के लिए समाज द्वारा अभियान चलाया जाएगा। गांव-गांव समाज के लोगों की बैठक आयोजित की जाएगी।