सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Jul 2010, 20:44:37
नहीं रहेगी प्रिंट की आवश्यकता, ई-टिकट पर नहीं चलेगी एजेंटों की मनमानी, नया वेबपोर्टल लॉन्च
जोधपुर,भारतीय रेल ने शुक्रवार को नई सुविधाओं की घोषणा करते हुए सभी तरह के यात्रियों के लिए लागू कर दी है। रेलवे ने www.indianrailways.gov.in वेबपोर्टल पर सभी सेवाएं व जानकारियां उपलब्ध करवा दी हैं। इसके अलावा खास तौर से ई-टिकट प्रणाली का फायदा आम आदमी को मिल सके इसके लिए नया वेबपोर्टल भी जारी कर दिया है। इस पोर्टल पर व्यक्तिगत उपयोगकर्ता को ही टिकट खरीदने की अनुमति होगी। आईआरसीटीसी का पोर्टल भी चालू रहेगा। इसके अलावा रेलवे ने मोबाइल से टिकट बुक कराने को भी हरी झंडी दे दी है। मोबाइल पर टिकट बुक करवाने के बाद प्रिंट निकलवाने की जरूरत नहीं होगी।
मोबाइल स्क्रीन पर टिकट दिखाने से ही यात्रा कर सकेंगे, लेकिन साथ में अपना पहचान पत्र रखना होगा। नए पोर्टल को व्यक्तिगत तौर पर उपयोग में लेने के लिए यात्री को पहले अपना एक निशुल्क रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर करवाना होगा। इससे मिलने वाले पास वर्ड का उपयोग कर ही आरक्षण करवाने व रद्द करने की सुविधा मिलेगी।