सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jul 2010, 12:07:16

बिलाड़ा, थाने की टीम ने रविवार दोपहर जेतीवास के निकट एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 26 किलो अफीम बरामद हुई। थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी को सूचना मिली कि जेतीवास क्षेत्र से एक तस्कर अफीम लेकर जाने वाला है। इस पर एसआई राणाराम के साथ देवीसिंह, हीरा राम, कैलाश चन्द की टीम ने गांव की सरहद पर नाकाबंदी की। इस दौरान बाइक पर घर जा रहे तिलवासनी निवासी खीयाराम पुत्र भाना राम देवासी को रोक कर तलाशी लेने पर बाइक पर बंधे प्लास्टिक बैग में 9 थैलियों में भरा कुल 26 किलो 150 ग्राम अफीम बरामद हुआ। इस पर खीयाराम को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने यह अफीम चित्तौडगढ़ से लाना बताया है। पुलिस के अनुसार खीयाराम के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं। बिलाडा़ पुलिस को उसकी तीन साल से तलाश थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार खीयाराम वर्ष 2001 में करीब आधा किलो अफीम की सप्लाई देने जाते समय झूरली फ फांटा पर पकड़ा गया था।