सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Jul 2010, 21:03:49
पाली। महावीर बाल मंदिर शिक्षा समिति के तत्वावधान में पाली में नर्सिग सहित कई व्यावायिक कोर्सो की शुरूआत की जा रही है। अब जिले के विद्यार्थियों को नर्सिग में डिग्री स्तर की पढ़ाई के लिए अन्य स्थानों पर नहीं भटकना पड़ेगा।
समिति अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर नीरज के पवन ने बताया कि सदर थाने के पास बनाए गए महावीर बाल मंदिर के नए भवन में कॉलेज का संचालन होगा। आरएनए (राजस्थान नर्सिüग कौंसिल) तथा आईएनसी (इण्डियन नर्सिüग कौंसिल) के निरीक्षण के बाद कॉलेज खुलेगा। इसी परिसर में विद्यार्थियों को बीबीए तथा बीसीए कोर्स करने की भी सुविधा शुरू की जा रही है।