सीरवी समाज - मुख्य समाचार

*राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्री जगदीश जी सिंदडा ने समाज की होनहार प्रतिभा को खेल,शिक्षा में दिए 20000/-रुपये पारितोषिक
Posted By : 14 Aug 2023, 02:22:13 दुर्गाराम पंवार
तमिलनाडु/कोयम्बटूर शहर *राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्री जगदीश जी सिंदडा ने समाज की होनहार प्रतिभा को खेल,शिक्षा में दिए 20000/-रुपये पारितोषिक ।* संक्षिप्त परिचय/श्री जगदीश जी सिंदडा सुपुत्र श्री स्व.गणेशरामजी माता स्व.श्रीमती टेमु देवी सीरवी। मूलनिवासी/गांव सांडीया,तहसील सोजत सिटी, पाली, राज.। वर्तमान निवास स्थान/प्रतिष्ठान:-देवप्रिया टेक्सटाइल, कोयम्बटूर सिटी। आपने राष्ट्रीय सीरवीं किसान सेवा समिति के माध्यम 20 हजार रुपए समाज की होनहार प्रतिभा अजिता सीरवी को शिक्षा,खेल में 20 हजार सीधे उनके खाते में भेजकर पारितोषिक प्रदान किया,होनहार प्रतिभा अजिता सीरवी ने मद्रास यूनिवर्सिटी की रनरअप खिलाड़ी रही इसके पूर्व आपने बहुत सी खेल लीग ,प्रतियोगिता में बेस्ट परफॉर्मेंस दी व अनेक मैचेस में मेन ऑफ द मैच भी रही।वर्तमान आप टीएनसीए के लिए जोरदार तैयारियां में लगी हुई है जो आने वाले समय मे आपका टीएनसीए में जरूर चयन हो,यही हम सभी आशा करते है,खेल में आप तमिलनाडु की राज्य स्तरीय खिलाड़ी और आपकी अच्छी शिक्षा को देखते हुए महासचिव जगदीश जी ने इन प्रतिभा का कॉलेज बेहतर शिक्षा,खेल में अच्छी कोचिंग हो,इनका हौशला बढ़े, साथ ही इनके मिशन में कामयाब हो। इसके पहले भी समिति महासचिव जगदीश जी सिंदडा सीरवी ने जब जब जरूरत पड़ी तब कई बार समिति के माध्यम से बहुत सहयोग किया व आपके विचारों में एक ही उद्देश्य है, समाज के होनहार प्रतिभाएं शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले और वंचितों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना।समाज मे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग परिवार को सहयोग और सहायता पहुंचे।आर्थिक स्थिति से कमजोर विधवा बहने,माताओं को भी हम सहयोग कर सके,साथ ही चिकित्सा में भी।होनहार प्रतिभाओ को खेल के क्षेत्र में राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के बच्चों को कोचिंग अच्छी मिले और खेलों में आगे बढाने के लिए उन प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करना।मुझे गर्व है कि राष्ट्रीय सीरवीं किसान सेवा समिति के माध्यम से सेवा करने का अवसर मुझे प्रदान हुआ। जरूर बेहतरीन तरीके से कार्य समाज जनहित में करूँगा।आपने होनहार प्रतिभा को पारितोषिक देने पर राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार, चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवीं समाज डॉट कॉम परिवार व अखिल भारतीय सीरवीं समाज की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक धन्यवाद व आभार प्रकट करते हैं जरूर आपके नेतृत्व में सामाजिक स्तर पर शिक्षा, खेल और वंचितों को लाभ मिलेगा। जय श्री आईजी।। *राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार*