सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सुश्री खुशबू राठौड़ का इंडिगो एयरलाइंस की केबिन क्रू विभाग में चयन
Posted By : 25 Oct 2023 ,दुर्गाराम पँवार
कोयम्बटूर/समाज की गौरव। *सुश्री खुशबू राठौड़ का इंडिगो एयरलाइंस की केबिन क्रू विभाग में चयन।* संक्षिप्त परिचय/समाज की होनहार प्रतिभा *सुश्री खुशबू राठौड़ सुपुत्री श्री मांगीलालजी श्रीमती कमला देवी,पूर्व अध्यक्ष श्री सीरवी समाज कोयम्बटूर,सुपौत्री स्व. श्री अन्नाराम जी रम्बा देवी सीरवी।मूलनिवासी/बेरा मिठाणीया, गांव सवराड,सोजत,पाली।वर्तमान/एमबी टेक्सटाइल, कोयम्बटूर सिटी*। का इंडिगो एयरलाइंस के क्रू मेंबर( एयरहोस्टेस) में चयनित होने पर चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से सुश्री खुशबू राठौड़ को बहुत बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। रविवार को कोयम्बटूर पहुंचने पर सुश्री खुशबू राठौड़ का घर पर पहुंचने पर जोरदार भव्य स्वागत व हार्दिक अभिनंदन किया गया।इसके अगले दिन शाम को दुर्गापुजा नवरात्रि पर्व चल रहे हम हिन्दू कार्यलय सीरियन चर्च रोड़ स्थित में सभी समुदायों की महिलाओं द्वारा माताजी की साल,माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। *सुश्री खुशबू राठौड़ द्वारा समाज के सभी समाजी बन्धुओं को संदेश (mesg )जय श्री आईजी मेरा नाम खुशबू है. मैं तमिलनाडु कोयंबटूर से हूं. भगवान की असीम कृपा से मेरा चयन इंडिगो एयरलाइन में केबिन क्रू विभाग में हो गया है। मेरे माता-पिता के समर्थन और विश्वास से ही मैं आज यहां तक ​​पहुंच पाई हूं और आप सबके आशीर्वाद से मैंने अपना 3 महीने का प्रशिक्षण भी खत्म कर लिया है। मेरा बेस लोकेशन चेन्नई है और मैं घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालित करती हूं। विमानन एक बढ़ता हुआ उद्योग है, इसमें बहुत नौकरी के अवसर हैं और विशेष रूप से इंडिगो शीर्ष अग्रणी एयरलाइन है भारत में। मैं यहीं कहना चाहूंगी कि अगर मैं ये कर सकती हूं तो आप क्यों नहीं। हमारे समाज में सब यहीं कहते हैं कि लड़कीओ को क्यों जॉब करवाते हो घर पे रखो, बाहर मत भेजो। लेकिन आप पर निर्भर हैं कि आप क्या चाहते हैं और आपका सपना क्या है। लोग तो अभी भी बोलेंगे और जब तुम कामयाब हो जाओ तब भी बोलोगे क्योंकि लोगों का काम है कहना। आप अपने लक्ष्य पे ध्यान दे और अपनी उड़ान भरे। सीरवी समाज का नाम और आई माताजी का नाम रोशन करें और बताएं सबको कि हम सीरवी समाज आज आगे हैं हमारे सीरवी समाज की लड़की आकाश छू रही है। धान्यवाद* समाज की दो होनहार प्रतिभाएं वर्तमान समय मे मानसी पुणे(उड़िसा)में पायलट की तैयारी कर रही है,विशाखा बेंगलुरु में।ज्योती वर्तमान में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस में कार्यरत है।। हमें गर्व है सभी बेटियों पर।।प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार।