सीरवी समाज - मुख्य समाचार

प्रेक्षा सोलंकी का स्केटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।
Posted By : 25 Oct 2023, दुर्गाराम पँवार
चेन्नई/सीरवी समाज की गौरव। *प्रेक्षा सोलंकी का स्केटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।* संक्षिप्त परिचय/प्रेक्षा सोलंकी सुपुत्री श्री संपत राज जी श्रीमती ललिता।सुपौत्री श्री अचलाराम जी,देवी बाई सीरवी।मूलनिवासी/गांव सवराड,सोजत,पाली।वर्तमान/विरुग्मबाककम, चेन्नई, तमिलनाडु। का सी बी एस सी ज़ोनल स्केटिंग का आयोजित कार्यक्रम 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2023 के बीच मेडपाक्कम,चेन्नई में हुआ जिसमें समाज की बेटी ने टाइम ट्रायल में गोलमेडलिस्ट रही,500 मीटर रेस स्केटिंग में सिल्वर मेडल जीता।जो जोनल इतिहास में बिना सोये 25 घँटे में दो मेडल प्रेक्षा ने प्राप्त किए।इस बेहतरीन प्रदर्शन से आपकी मेहनत और लगन से सीबीएससी राष्ट्रीय स्तर स्केटिंग में चयन हुआ।राष्ट्रीय स्तर 24 नवम्बर 2023 को हरियाणा राज्य में होने जा रहा है।जब जोनल के मैचों की प्रतिस्पर्धा में प्रेक्षा एक बार नीचे गिरने से गहरी चोट आने के वावजूद अपनेआप को अच्छे से संभाल कर पुनः तेजी से दौड़ना शुरू कर जबरदस्त उत्साह से संघर्ष कर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़कर मेडल जीता,लेकिन हार नही मानी,मन मे कॉन्फिडेंस था कि में जरूर जीतूंगी ओर अंत मे जीतकर समाज व परिवार का नाम रोशन किया।।इसके पहले भी पिछले साल चेन्नई, पोलाची जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन किया,प्रेक्षा ने बहुत से मेडल जिला स्तर पर,राज्य स्तर पर जीते है।प्रेक्षा ने जो लक्ष्य निर्धारित किया राष्ट्रीय स्तर का वो अब पूरा होने जा रहा है। स्केटिंग में प्रेक्षा सोलंकी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर प्रेक्षा सोलंकी को बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं।प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार।