सीरवी समाज - मुख्य समाचार

गोभक्त व रक्तवीर के नाम से बनाई पहचान
Posted By : 19 Feb 2024, durga ram panwar
कर्नाटक/ *गोभक्त व रक्तवीर के नाम से बनाई पहचान* *रक्तदान करने से मन को संतुष्टि मिलती हैं* संक्षिप्त परिचय/ श्री प्रकाश राठौड़ गोपुत्र,रक्तवीर ग्राम दोरनडी,तहसील सोजत,पाली के राष्ट्रीय संस्थापक रक्तदान, महादान ,गोपुत्र संगठन मैसूर,बेंगलुरु, जिला प्रचारक गोपुत्र सेना, जिला प्रचारक पाली एक सरल, सहज, उत्साही, ऊर्जावान, बहुमुखी प्रतिभा के धनी गोपुत्र रक्तवीर श्री प्रकाश राठौड़ का जन्म सोजत तहसील के ग्राम दोरनडी में 18 जुलाई 1989 में माता लीला देवी की उज्ज्वल कोख से पिता श्री कानाराम राठौड़ के यहां एक साधारण किसान परिवार में हुआ आपकी शिक्षा 10 वीं तक राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोरनडी में हुई आपका विवाह धर्म-कर्म में विश्वास रखने वाली संस्कारवान नर्मदा देवी से हुआ जिससे आपके दो पुत्र प्रदिप राठौड़ मोहित राठौड़ है। मानवता की भरपूर सेवा करना अगर किसी को सीखना है तो वह श्री प्रकाश राठौड़ जी से सीखें। उनकी सेवा के अनेक रूप देखने को मिलते हैं। समाज, शिक्षा, चिकित्सा व गोसेवा में उनका जवाब नहीं। एक मध्यम परिवार का कपडे की दुकान में 15000 रुपए मासिक नौकरी करने वाला समाज सेवा गोसेवा बाकी परिवार खर्च करने वाला शख्स मेरी नज़र में बहुत बड़ा धनवान है। जीवन में रक्तदान को महत्वपूर्ण बताया गया है रक्तदान कर दूसरों को जीवन दान तो देते ही हैं अन्य लोग भी आपसे प्रेरणा लेकर लोगों की मदद करते हैं राठौड़ ने एक, दो बार नहीं बल्कि अपनी अल्प आयु में 10 बार लगातार रक्तदान कर प्रसव, दुर्घटना, रक्त की कमी व अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों को रक्तदान कर एक नया जीवन प्रदान किया है। आपने लगभग 4500 से जादा लोगों को रक्त दिलवा कर फ्री सेवा करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है जो इनके जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है। आपके विशाल नेटवर्क के कारण आप बेंगलुरु में बैठे भारत के किसी कोने में जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवा कर लाभान्वित करते हैं। कोरोना संक्रमण काल का वह बुरा दौर सबको याद है। लोग अनेक जरूरतों के लिए परेशान हुए। ऐसे में राठौड़ ने एक नायक की तरह लोगों की मदद करने में जुटे रहे। रक्तदान से लेकर बीमार लोगों को दवा, इंजेक्शन दिलाने में मदद की। कोरोना काल में कई बार रक्तदान कर मरीजों की मदद की। इनके मानवता की सेवा के उत्साह को देखकर इनके साथी चकित थे। गोसेवा व रक्तदान के लिए हमेशा जागरूक रहने वाले राठौड़ को कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है। गरीब वह असहाय जरूरतमंदों की सेवार्थ हर समय तत्पर रहने वाले राठौड़ कहते हैं कि रक्तदान करने से मन को संतुष्टि मिलती है। ऐसे यशस्वी युवा नौजवान के लिए में ढ़ेरों शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य की कामनाएं करता हूं।आपकी जितनी तारीफ करें उतनी कम।।आपके नेक काम व पूण्य। के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।। किसी भी राज्य में ब्लड की आवश्यकता होने पर संपर्क करें मोबाइल नंबर-9731 553723