*पूर्व प्रान्त संगठन मंत्री एबीवीपी जोधपुर श्री मांगीलाल सीरवी का हैदराबाद में भव्य स्वागत
हैदराबाद/एक शाम गौमाता के नाम विशाल जागरण 17 को हुआ सम्पन्न।
हैदराबाद/कापरा मंडल स्थित श्री आईजी गौशाला मे नवरात्रि महोत्सव के पावन अवसर पर रंगारंग गरबा डांडिया नृत्य एवं एक शाम गौमाता के नाम माँ भगवती का दसवां विशाल जागरण मंगलवार 17 अक्टुबर को रात्रि 9.15 बजे से आयोजित किया गया। जिसमे मरुधरा भजन सम्राट जोग भारतीजी एवं गीता गोस्वामी जालौर माँ भगवती के चरणों मे भजनों के पुष्प अर्पित किया गया।
श्री परबत सोलंकी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अध्यक्ष श्री मंगलाराम पंवार, सचिव श्री हुक्माराम सानपुरा ने संयुक्तरुप से बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर गौ सेवार्थ माँ भगवती का दसवां जागरण भव्यरुप से आयोजित किया गया। जागरण के सफल आयोजन के लिए विशेष मीटिंग कुछ दिन पहले आयोजितकर कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम मे बत्तौर *मुख्यअतिथि पूर्व प्रान्त संगठन मंत्री एबीवीपी जोधपुर मांगीलाल सीरवी बिजोवा*, जवाहरनगर मेयर एम. काव्या, मेड़चल उपजिला प्रमुख बी. वेन्कटेश उपस्थित रहे।आदरणीय मुख्य अतिथि श्री मांगीलाल जी सीरवी ने कहा कि हम सभी को गौसेवार्थ,मानवता के लिए, एवम समाज के जनहित कार्य में सदैव जीवन में त्याग,समर्पित रहना चाहिए,सेवा ही परमो धर्म है,जीवनमय का सफल सांसारिक जीवन कहलाता है।इसलिए सेवा में हमेशा हर किसी को त्तपर रहना चाहिए। सांय 5.30 बजे से 8.30 बजे तक डी. जे. की धुन पर गरबा डांडिया नृत्य कार्यक्रम मे महिलाओं एवं पुरुषों के लिए आयोजित किया गया। जिसमें राधा-कृष्णा व आईमाता मंदिर मे माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलितकर महाआरती के पश्चात् गौशाला के पदाधिकारियों, युवा कार्यकर्ताओं व गौभक्तों के सानिध्य मे कार्यक्रम का शुभारम्भकर रात्रि 7.30 बजे से पधारे भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की विशेष व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर की गई। भोजन प्रसादी के लाभार्थी रतनाराम, भंवरलाल, नेमीचन्द, माधुराम, भोमाराम, धनाराम, मलाराम, गेनाराम, मंगलाराम, दिलीप, सूरज, प्रकाश चोयल परिवार द्वारा रही। रात्रि 9.30 बजे से जागरण का कार्यक्रम आयोजितकर, कार्यक्रम मे पधारे सम्मानित अतिथियों को अध्यक्ष की उपस्थिति मे मंच पर आमंत्रितकर, भामाशाहों व दान-दाताओं का विशेष स्वागत किया गया। कार्यक्रम का युट्युब पर प्रसारण पी. एम. एल. सीरवी द्वारा किया गया।। मंच का संचालन उपाध्यक्ष श्री कालुराम काग ने किया। जागरण मे पधारे भक्तों की सेवार्थ गौशाला के पदाधिकारियों, सदस्यगणों व युवा कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। अध्यक्ष श्री मंगलाराम पंवार ने सभी गौभक्तों से विशेष निवेदन किया है कि गौसेवार्थ एक शाम गौमाता के नाम माँ भगवती के जागरण मे सपरिवार समय पर पधारकर दान-पुण्यकर कार्यक्रम का लाभ लिया उसके लिए आप सभी भक्तों का, सहयोग कर्ताओँ, दानदाताओं का बहुत बहुत धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूँ।।