सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 886 - 900 of 2174   Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Feb 2012, 11:22:28
मनावर । क्षत्रिय सीरवी समाज का अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय चुनाव ८ व ९ मई २०१२ को होना हैं । इस हेतु प्रदेश स्तर तक परगना वार पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं । म.प्र. के पर्यवेक्षक के रूप में विजयसिंह गेहलोत इंदौर, डॉ. दिनेश सतपुड़ा राजगढ़, कैलाश मुकाती मनावर, नारायणलाल पंवार उज्जैन, प्रथ्वीसिंह सोलंकी महेश्वर, शंकरलाल परिहार नादिया, भागीरथ काग खजूरिया, मनोहर मुकाती बड़वानी को नियुक्त किए गए हैं । उक्त जानकारी सीरवी संदेश पत्रिका के संपादक महेन्द्र कुमार कापसी ने दी ।
प्रेषक- कैलाष मुकाती..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Feb 2012, 20:44:22
मनावर:- कुलदेवी श्री आईमाताजी की असीम कृपा तथा धर्मगुरू श्री दीवान साहब के मार्गदर्शन में सीरवी समाज का चहु ओर विकास हो रहा है। चाहे वह धार्मिक क्षेत्र हो, सामाजिक क्षेत्र हो या आर्थिक क्षेत्र सभी क्षेत्रों में हमारा समाज प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा हैं। पिछले दिनों मालवा-निमाड़ में जगह-जगह बड़ेरो के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह हुए और माताजी की भैंल का लगभग सभी गॉवों में पगफेरा हुआ । धर्मगुरू दीवान साहब ने अपनी धर्मसभाओं में समाज को आर्थिक रूप से सबल होने के कई मूलमंत्र बताए जिसमें धन का अपव्यय रोकने और बचत करने के तरीके बताए। इसी तारतम्य में समाज में फिजुल खर्च रोकने और समय ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 Feb 2012, 19:47:42
आईमाता रै रूप में पुजीजण वाली जीजी रौ जनम बीका नाम रै राजपूत रै घरै हुयौ हौ जिकौ डाबी वंस रौ हौ। जीजी रौ जनम वि.सं. 1472 रै आसै-पासै हुयौ। बीका डाबी कीं बगत बाद गुजरात रै अंबापुर नगर मांय आय'र रैवण लागियौ। जीजीबाई रौ सरू सूं ई देवी रौ पूरौ इष्टो हौ, सो अंबापुर मांय अंबायजी री सेवा करण लागी। जीजीबाई अणूंती रूपवती ही, सो ऊणरै रूप री चरचा सुण'र मांडल (मांडू) रौ बादसा महमूद खिलजी उणसूं ब्याव करणौ चावतौ हौ। वौ बीका डाबी नै बुलाय'र आ बात उणरै सामी राखी अर साथै औ ई कैयौ के जे थूं थारी लड़की री शादी म्हारै साथै नीं करैला, तौ म्हैं जबरदस्ती उठाय'र उणरै साथै ब्याव कर लूंला।
जद चिंता में पडियौड़..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Feb 2012, 11:25:23
आरोपियों की निशानदेही पर मोबाइल व नकदी बरामद
बिलाड़ा,कस्बे के राठौड़ों का नया बेरा में कुछ दिन पूर्व मंगलाराम सीरवी के फार्म हाउस पर हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो मोबाइल व नकदी बरामद की है। जांच अधिकारी उप अधीक्षक राजेश बेनीवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सलीम के ससुराल ब्यावर से संगीता का मोबाइल फोन व टूटी हुआ सिमकार्ड व आरोपी घेवरराम के घर से मोबाइल फोन व आरोपी दिनेश के घर से 12 हजार रुपए बरामद किए।
शनिवार को पुलिस उप अधीक्षक राजेश बेनीवाल व उनकी धर्मपत्नी, थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी व अन्य स्टाफ ने मंगलाराम सीरवी के घर पहुंचकर परिजनों ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Feb 2012, 11:24:52
बिलावास,कस्बे में गुरुवार को राजा बली मंदिर मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। अर्जुनदास महाराज पिचियाक व अन्य संतों सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि संतों के बताए मार्ग पर चलने से जीवन सफल होता है। जाखड़ ने कहा कि संत ही हमें सही राह दिखाते हैं। सोजत संजना आगरी ने राजा बली के त्याग की भावनाओं को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। मंच स..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Feb 2012, 11:23:03
सोजत,क्षेत्र के ग्राम रामासनी बाला के निकट स्थित डोलिया नाडा बाबा रामदेव मंदिर परिसर में भगवान रामेश्वर महादेव मंदिर का दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव गुरुवार को संपन्न हो गया। नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव परिवार व शिवलिंग आदि प्रतिमाओं की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई।
आयोजन समिति के मोती सिंह राजपुरोहित, प्रवीण सिंदडा, रमेश रांका व तेजसिंह बाला की अगुवाई में गुरुवार को यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। इस अवसर पर सी.एल.मेवाडा, जयराम सीरवी, जब्बरसिंह, गणपतलाल, नारायणलाल व मगाराम गहलोत सहित अनेक यजमानों ने यज्ञ में आहुतियां दी। इस अवसर पर पूर्व काबिन..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Feb 2012, 13:42:20
सोजत । समीपवर्ती रामासनी बाला ग्राम में डोलिया नाडा स्थित नव निर्मित महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बुधवार को प्रारंभ होगा। इसमें धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी। आयोजन समिति के मोती सिंह राजपुरोहित ने बताया कि दिवंगत गोभक्त भामाशाह खरताराम सीन्दडा के स्मृति में परिवार के डा. रमेश, प्रवीण सीन्दड़ा, जयराम, रामचन्द्र, एवं गौपाल सीन्दडा द्वारा निर्मित महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के तहत बुधवार को शोभायात्रा का आयोजन होगा।
इसके पश्चात यज्ञ कार्यक्रम आरंभ हो जायेगा। रात्रि में भजन गायक महेन्द्र सिंह एंड पार्टी जोधपुर द्वारा भोले के भजनों की प्रस्तुति दी ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Feb 2012, 13:41:50
बिलावास,कस्बे मे मंगलवार को वामन अवतार एवं राजा बली के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत कस्बे के शीतला माता चौक से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मेंं उमड़े जनसमूह से माहौल धर्ममय बन गया। कलश यात्रा मे विभिन्न वेशभूषा में बालिकाएं सिर पर कलश लिए मंगल गीत गाते चल रहीं थी। श्रद्धालु राजा बलि के जयकारों के साथ पुष्प वर्षा व हाथों से गुलाल उड़ाते चल रहे थे। ट्रैक्टर सजी राजा बलि की प्रतिमा के साथ भजन कीर्तन करती मंडलियां कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।
कलश यात्रा जिस जिस रास्तों से गुजरी श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। आकरिया चौक स्थित नवनिर्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Feb 2012, 13:41:12
पाली,ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन परियोजना का निर्माण कार्य शुरू करने के संबंध में कलेक्टर नीरज कुमार पवन की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कलेक्टर ने कहा कि वे फोरलेन परियोजना के निर्माण कार्य को निर्धारित मापदंड के अनुसार प्रारंभ करे। कार्य शुरू करने से पहले उन्होंने संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी, तहसीलदार एवं एसडीएम से संपर्क करने के निर्देश दिए, ताकि उस क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। उन्होंने अधिकारियों से फोरलेन के कार्य में आने वाले अवरोधकों, पक्की बाउंड्री, मकान, ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Feb 2012, 13:40:38
राणावास (पाली),सिरियारी थाना क्षेत्र के राणावास गांव में सोमवार की रात को चोरों ने बंद पड़े 11 मकानों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। मंगलवार सुबह घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की है।
पुलिस के अनुसार जिन 11 मकानों को निशान बनाया, वे सभी मकान सूने हैं। इन मकानों के मालिक व्यापार के सिलसिले में राणावास से बाहर रहते हैं। चोरी हुए सामान का पूरा ब्योरा तो मकान मालिकों के लौटने पर लगेगा, लेकिन पुलिस को प्रारंभिक जांच में ढाई-तीन लाख रुपए का सामान चोरी होने की जानकारी मिली है। मंगलवार सुबह पाली से एएसपी प्रसन्न ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Feb 2012, 13:05:40
बिलाड़ा, स्थानीय विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने कहा कि बिलाड़ा में तिहरा हत्याकांड होने के बाद पुलिस ने निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर उनपर अत्याचार किया है। वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। गर्ग मंगलवार को जेल से रिहा हुए 41 लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है। पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
साभार- दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Jan 2012, 10:54:32
कार्यक्रम पेड़ों की कटाई रोकने के लिए नागरिकों से आगे आने का आह्वान
स्वागत में बिछाए पलक-पावड़े
सोजत,इससे पूर्व आयोजन समिति के रमेश सींदड़ा, प्रवीण सींदड़ा, शिवदान राम पंवार, दलपत पंवार, सरपंच मिरगादेवी देवासी, किरण ओझा, पवन ओझा आदि ने समारोह में उपस्थित राजस्थान गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के मनोनीत सदस्य बाबूलाल जैन सिरोही, भाजपा नेता पूनाराम सीरवी, राजेश तंवर, पंकज त्रिवेदी, श्यामलाल पंवार, आनंद भाटी, कानाराम आगरी, मो.यासीन, तहसीलदार राजेश डागा, सीआई पारसराम चौधरी, महावीरसिंह सुकरलाई, नगर परिषद की पूर्व ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Jan 2012, 10:53:49
प्रतिभागियों को पतंजलि योग समिति ने किया सम्मानित
बिलाड़ा,कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में रविवार शाम पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अर्जुनलाल गर्ग थे। अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मदनसिंह राठौड़ ने की। एक शाम वीर शहीदों के नाम आयोजित राष्ट्रभक्ति गीतों की सांस्कृतिक संध्या में कस्बे की दस स्कूलों ने भाग लिया। मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। इस दौरान सामूहिक गीत, एकल नृत्य व राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Jan 2012, 20:42:59
शिक्षा से ही व्यक्तित्व का विकास : मिश्रा
शिक्षा से ही व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी होने चाहिए। ये बात पुलिस महानिरीक्षक उमेश मिश्रा ने आडीपी स्कूल के वार्षिकोत्सव में कही। वे यहां शनिवार को स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा में धार्मिक संस्कारों का भी पाठ होना चाहिए ताकि बच्चों में शुरू से ही संस्कारों का विकास हो सके। इस अवसर पर सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान माधोसिंह ने स्कूल की स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ सहयोग व समर्पण की भावना भ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Jan 2012, 20:42:44
बिलाड़ा। मुस्लिम समुदाय के नवयुवकों दुरव्यसनों से दूर रखने, सिनेमा से परहेज करने तथा रात्रि में दस बजे के बाद बस स्टेण्ड, सार्वजनिक चौक में फालतू नहीं बैठे रहे इसके लिए समाज के बड़े-बुजूर्गो ने सख्त कदम उठते हुए प्रत्येक परिवार में मुनादी करवाई है कि इन प्रतिबंधों को भंग करने वाले के विरूद्ध समाज कड़ी कार्यवाही करेगा तथा आर्थिक दण्ड से दण्डित किया जाऐगा।
कस्बे के डॉ. सीएस आसेरी के घर मरीज बनकर गए अज्ञात लोगों द्वारा प्राणघातक हमला करने तथा नया बेरे पर तिहरे हत्याकांड के आरोपी के रूप में कस्बे के ही सलीम पठान की गिरफ्तारी पश्चात मुस्लिम समाज के सभी हाजी, मौलवीयों एवं ..