सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Feb 2012, 12:06:04
बड़वानी, बड़वानी में ज्योति ईएनटी सेंटर शुरू हो गया है। मरीज को इसमें सभी प्रकार की सुविधाएँ मिलेंगी। इसका शुभारंभ शनिवार शाम सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंहजी ने किया। धर्मगुरु ने कहा कि आज हर प्रकार की बीमारी के निदान के लिए प्रचार करने की जरूरत है। ईमानदारी, मेहनत और समय के अनुसार चलने वाला व्यक्ति आगे बढ़ता है। कार्यक्रम में शहीद भीमानायक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएन यादव, जति महाराज भगा बाबाजी, आशाग्राम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष हीरालाल पटेल भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। स्वागत भाषण संचालक डॉ. प्रकाश बर्फा ने दिया। अतिथि स्वागत उत्तम बर्फा, मोहनलाल बर्फा, ज्योति बर्फा, रामलाल मुकाती, सुनीता बर्फा ने किया। संचालन मनोहर मुकाती ने किया। कार्यक्रम में क्षत्रिय सीरवी समाज के जिलाध्यक्ष कालू लछेटा, पूर्व अध्यक्ष भगवान चौधरी, दिनेश कैप्टन, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, चिकित्सा से जुड़े लोग और नागरिक उपस्थित थे।
साभार- वेबदुनिया