सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Feb 2012, 11:24:52
बिलावास,कस्बे में गुरुवार को राजा बली मंदिर मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। अर्जुनदास महाराज पिचियाक व अन्य संतों सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि संतों के बताए मार्ग पर चलने से जीवन सफल होता है। जाखड़ ने कहा कि संत ही हमें सही राह दिखाते हैं। सोजत संजना आगरी ने राजा बली के त्याग की भावनाओं को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। मंच संचालन दिलीप पंवार ने किया। समारोह में पं.पांचाराम जोशी,सोजत प्रधान राजेश कच्छवाह, उप जिला प्रमुख भीकाराम सीरवी, धीनावास सरपंच परमेश्वर खत्री, पुखाराम काग,अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश, बाबूलाल आर्य, सरपंच कानाराम सीरवी, मुकेश निमली मांडा सरपंच, सरपंच कालूराम झीतड़ा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
साभार- दैनिक भास्कर