सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Feb 2012, 13:41:50
बिलावास,कस्बे मे मंगलवार को वामन अवतार एवं राजा बली के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत कस्बे के शीतला माता चौक से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मेंं उमड़े जनसमूह से माहौल धर्ममय बन गया। कलश यात्रा मे विभिन्न वेशभूषा में बालिकाएं सिर पर कलश लिए मंगल गीत गाते चल रहीं थी। श्रद्धालु राजा बलि के जयकारों के साथ पुष्प वर्षा व हाथों से गुलाल उड़ाते चल रहे थे। ट्रैक्टर सजी राजा बलि की प्रतिमा के साथ भजन कीर्तन करती मंडलियां कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।
कलश यात्रा जिस जिस रास्तों से गुजरी श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। आकरिया चौक स्थित नवनिर्मित वामन अवतार एवं राजा बलि मन्दिर पहुंची तो समाज के लोगों ने स्वागत की रस्म अदा की। सरगरा समाज विकास संस्थान विकास के तत्वावधान में आचार्य पांचाराम जोशी के सानिध्य में आयोजित होने वाले मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत मंगलवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन 2 फरवरी तक चलेगा। इस मौके पर सरपंच कानाराम सीरवी, उपसरपंच प्रकाश परेरिया, मिश्रीलाल, देवाराम,नारायण लाल, मंगलाराम, आशाराम पोकर राम, ढगला राम, गिरधारी लाल, बंशीलाल, मदन गहलोत सहित नागरिक उपस्थित थे।