सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Feb 2012, 11:23:03
सोजत,क्षेत्र के ग्राम रामासनी बाला के निकट स्थित डोलिया नाडा बाबा रामदेव मंदिर परिसर में भगवान रामेश्वर महादेव मंदिर का दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव गुरुवार को संपन्न हो गया। नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव परिवार व शिवलिंग आदि प्रतिमाओं की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई।
आयोजन समिति के मोती सिंह राजपुरोहित, प्रवीण सिंदडा, रमेश रांका व तेजसिंह बाला की अगुवाई में गुरुवार को यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। इस अवसर पर सी.एल.मेवाडा, जयराम सीरवी, जब्बरसिंह, गणपतलाल, नारायणलाल व मगाराम गहलोत सहित अनेक यजमानों ने यज्ञ में आहुतियां दी। इस अवसर पर पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, सांसद बद्रीराम जाखड़, विधायक संजना आगरी, प्रधान राजेश सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
यह हुई घोषणाएं
भक्ति संध्या के अवसर पर अनेक घोषणाएं हुई। सांसद बद्रीराम जाखड़ ने सांसद कोष से 3.50 लाख रुपए श्मशान की चारदीवारी व रामासनी बाला से पाबू नाडी की सड़क का निर्माण कराने की घोषणा की। विधायक संजना आगरी ने मंदिर परिसर में स्टेज निर्माण के लिए 3 लाख रुपए विधायक कोष से खर्च करने की घोषणा की। वहीं प्रधान राजेश सिंह कच्छवाह ने रामासनी बाला में शेष रही सीसी सड़क को पूरा कराने का भरोसा दिलाया।
साभार- दैनिक भास्कर