सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Feb 2012, 12:07:34

बड़वानी, ( मध्य प्रदेश ) श्री सीरवी समाज सकल पंच के तत्वावधान में ग्राम रेहगून में श्री आई माताजी मंदिर में माताजी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। वहीं धर्मगुरु दीवान माधवसिंहजी ने मंदिर पर शिखर चढ़ाया। धर्मगुरु और जति महाराज भगा बाबाजी के सान्निाध्य में शतचंडी महायज्ञ हुआ। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
गुरुवार सुबह मंदिर से बैंडबाजे, ढोल-ताशों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसमें धर्मगुरु भी शामिल हुए। पश्चात मंदिर में धर्मगुरु ने गादी पाट की पूजा कर उसे स्थापित किया। वहीं ध्वज और नरलाई से लाई गई अखंड ज्योत की पूजा की गई। अखंड ज्योत की स्थापना के बाद मंदिर के शिखर पर कलश और ध्वज लगाया गया। पश्चात मंदिर परिसर में 5 दिनों से चल रहे शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई।
भोजन झूठा न छोड़ें
कार्यक्रम के पश्चात आयोजित धर्मसभा में धर्मगुरु ने आईपंथ के 11 नियमों पर प्रकाश डाला। कहा कि थाली में उतना ही भोजन रखवाएँ, जितना हम खा सकते हैं। कार्यक्रम में विधायक प्रेमसिंह पटेल, जिपं अध्यक्ष बलवंत पटेल, सीरवी समाज के जिलाध्यक्ष कालूजी लछेटा, पूर्व अध्यक्ष भगवान भाई चौधरी, महेश्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह सोलंकी, देवेन्द्र मुलेवा, योगमाया मंदिर उज्जैन ट्रस्ट के सचिव नारायण पँवार सहित समाज के प्रमुख पदाधिकारी और समाजजन उपस्थित थे। समाजजनों द्वारा स्मृति चिह्न भेंटकर धर्मगुरु का सम्मान किया गया। सीरवी समाज के मांगलिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की गई। संचालन समाज के वरिष्ठ मनोहर मुकाती ने किया।
500 लोगों ने परोसा
गुरुवार दोपहर में हुए विशाल भंडारे में ग्राम एवं बाहर से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। 500 से अधिक समाजजन ने प्रसादी परोसने, पानी पिलाने में सहयोग दिया।
साभार - वेबदुनिया