सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Feb 2012, 20:44:22
मनावर:- कुलदेवी श्री आईमाताजी की असीम कृपा तथा धर्मगुरू श्री दीवान साहब के मार्गदर्शन में सीरवी समाज का चहु ओर विकास हो रहा है। चाहे वह धार्मिक क्षेत्र हो, सामाजिक क्षेत्र हो या आर्थिक क्षेत्र सभी क्षेत्रों में हमारा समाज प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा हैं। पिछले दिनों मालवा-निमाड़ में जगह-जगह बड़ेरो के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह हुए और माताजी की भैंल का लगभग सभी गॉवों में पगफेरा हुआ । धर्मगुरू दीवान साहब ने अपनी धर्मसभाओं में समाज को आर्थिक रूप से सबल होने के कई मूलमंत्र बताए जिसमें धन का अपव्यय रोकने और बचत करने के तरीके बताए। इसी तारतम्य में समाज में फिजुल खर्च रोकने और समय की बचत के उद्देष्य से मनावर सीरवी समाज तहसील संगठन द्वारा विगत चार वर्षो से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें प्रतिवर्ष समाज बंधु बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर सामाजिक एकता का परिचय देते रहे हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रथम वर्ष मनावर में 14 जोड़े, द्वितीय वर्ष सिंघाना में क्रमषः 16 व 23 तथा पिछले वर्ष जाजमखेड़ी में 35 जोडे परिणय सूत्र में बंधे। इस वर्ष भी मनावर तहसील की नवीन तहसील व ग्रामीण कार्यकारिणी ने पाचवां सामूहिक विवाह सम्मेलन ग्राम जाजमखेड़ी में सीरवी समाज धर्मशाला में आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। यह आयोजन आखातीज 24 अप्रेल 2012 पर आयोजित होने जा रहा हैं। जिसकी तैयारी कार्यकारिणी सदस्यों और ग्रामीणों के पंचों के सहयोग से प्रांरभ हो चुकी हैं। वैवाहिक जोड़ों का पंजीयन 20 जनवरी से प्रारंभ हो गया हैं। मनावर तहसील संगठन तथा ग्राम इकाई सदस्यों से संपर्क करके वैवाहिक जोड़ों का पंजीयन करवाया जा सकता हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2012 रखी गई हैं। क्षत्रिय सीरवी समाज तहसील संगठन मनावर इस महासम्मेलन में सहभागिता के लिए सभी समाज बंधुओं से आग्रह करता हैं। वैवाहिक पंजीयन एवं अन्य जानकारी हेतु संपर्क सूत्र-
राधेश्यामजी मुकाती जाजमखेड़ी-9424580713
राधेश्यामजी पंवार टोंकी-9907805579
कैलाषजी मुकाती मनावर-9993567482
मनीषजी राठौड़ मनावर-9993350151
--------------------------------- समाचार प्रेषक - कैलाषजी मुकाती मनावर-9993567482