सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Feb 2012, 11:25:23
आरोपियों की निशानदेही पर मोबाइल व नकदी बरामद
बिलाड़ा,कस्बे के राठौड़ों का नया बेरा में कुछ दिन पूर्व मंगलाराम सीरवी के फार्म हाउस पर हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो मोबाइल व नकदी बरामद की है। जांच अधिकारी उप अधीक्षक राजेश बेनीवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सलीम के ससुराल ब्यावर से संगीता का मोबाइल फोन व टूटी हुआ सिमकार्ड व आरोपी घेवरराम के घर से मोबाइल फोन व आरोपी दिनेश के घर से 12 हजार रुपए बरामद किए।
शनिवार को पुलिस उप अधीक्षक राजेश बेनीवाल व उनकी धर्मपत्नी, थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी व अन्य स्टाफ ने मंगलाराम सीरवी के घर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया। बेनीवाल ने बताया कि पुलिस तत्परता से कार्रवाई की रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को पुलिस का ऐसे समय सहयोग करना चाहिए, ताकि ऐसे मामलों में आरोपियों को आसानी से पकड़ा जा सके। पीसीसी सदस्य व कांग्रेसी नेता शंकरलाल चौहान व यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राणाराम नैन ने भी परिजनों को सांत्वना दी।
साभार- दैनिक भास्कर