सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Feb 2012, 13:40:38

राणावास (पाली),सिरियारी थाना क्षेत्र के राणावास गांव में सोमवार की रात को चोरों ने बंद पड़े 11 मकानों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। मंगलवार सुबह घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की है।
पुलिस के अनुसार जिन 11 मकानों को निशान बनाया, वे सभी मकान सूने हैं। इन मकानों के मालिक व्यापार के सिलसिले में राणावास से बाहर रहते हैं। चोरी हुए सामान का पूरा ब्योरा तो मकान मालिकों के लौटने पर लगेगा, लेकिन पुलिस को प्रारंभिक जांच में ढाई-तीन लाख रुपए का सामान चोरी होने की जानकारी मिली है। मंगलवार सुबह पाली से एएसपी प्रसन्न कुमार खमेसरा भी मौके पर पहुंचे और सभी मकानों का मौका मुआयना किया। साथ ही पाली से डॉग स्क्वॉयड व एमओबी टीम को भी मौके पर बुलाया गया। चोरों का पता लगाने के लिए सिरियारी एसएचओ सवाईसिंह व मारवाड़ जंक्शन एसएचओ देवेंद्रसिंह कच्छवाहा के साथ स्पेशल टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस चौकी है, पर गश्त नहीं होती
एक ही रात में 11 मकानों में चोरी होने पर राणावास गांव में ग्रामीणों ने रोष जताया। ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त था कि राणावास में पुलिस चौकी होने के बावजूद रात के समय पुलिसकर्मी गश्त नहीं करते। इस बीच मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था को तेज किया जाएगा और जल्द ही चोरों का पता लगाया जाएगा।