सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Feb 2012, 13:41:12
पाली,ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन परियोजना का निर्माण कार्य शुरू करने के संबंध में कलेक्टर नीरज कुमार पवन की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कलेक्टर ने कहा कि वे फोरलेन परियोजना के निर्माण कार्य को निर्धारित मापदंड के अनुसार प्रारंभ करे। कार्य शुरू करने से पहले उन्होंने संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी, तहसीलदार एवं एसडीएम से संपर्क करने के निर्देश दिए, ताकि उस क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। उन्होंने अधिकारियों से फोरलेन के कार्य में आने वाले अवरोधकों, पक्की बाउंड्री, मकान, दुकान, बिजली के पोल, प्याऊ, जवाई पाइपलाइन सुरक्षा तथा धार्मिक स्थानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के कार्य को पूरी मुस्तैदी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना के अंतर्गत आने वाले मार्ग से संबंधित कृषि भूमि के हितबद्ध व्यक्तियों से कहा है कि वे अपने निजी भूमि में स्थित पेड़ काटना चाहते हैं तो काटकर ले जा सकते हैं, जो पेड़ काटना नहीं चाहते उन्हें उसका नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।