सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Feb 2012, 12:40:45

कुक्षी। ( मध्य प्रदेश ) महर्षि उत्तम स्वामीजी एवं संत श्री रामदासजी त्यागी का श्री आई माता मंदिर में सिर्वी समाज सकल पंच द्वारा शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया व युवा वर्ग ने पुष्प हारों से स्वागत कर चरण वंदना की । संत श्री ने आई माता एवं अखंड ज्योत के दर्शन कर उपस्थित जनों के समक्ष कहा की तीन शताब्दी पूर्व स्थापित यहां अखंड ज्योज के दर्शन से मं अभिभूत हूं। सिर्वी शब्द की व्याख्या कर संत श्री ने कहा कि सिर्वी समाज वीर सा आचरण करने वाला सहनसील, मेहनती व धैर्य रखने वाला समाज है। उन्होंने अखण्ड ज्योत का महत्व बताया। इस अवसर पर नारायण परिहार, नारायण राठौर, कैलाश काग, महेन्द्र सेप्टा, प्रकाश भायल, नरेन्द्र सिर्वी, नरायण चायवाला, बाबू काग, शंकर बरफा , रमेश कोटवाल, गोविन्द हम्मड़, अर्जुन अगल्चा, कान्हा ठेकेदार उपस्थित थे । स्वामी जी ने नगर में उत्तरमुखी हनुमान मंदिर जाकर दर्शन किए। यहां पर समिति के हीरालाल मुकाती, पूनमचन्द्र सिर्वी ने संत श्री को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। रामाजी मुकाती, राजेश बरफा, प्रवीण गेहलोत आदि ने स्वागत किया।
साभार- पीपुल्स समाचार