सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Feb 2012, 13:42:20

सोजत । समीपवर्ती रामासनी बाला ग्राम में डोलिया नाडा स्थित नव निर्मित महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बुधवार को प्रारंभ होगा। इसमें धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी। आयोजन समिति के मोती सिंह राजपुरोहित ने बताया कि दिवंगत गोभक्त भामाशाह खरताराम सीन्दडा के स्मृति में परिवार के डा. रमेश, प्रवीण सीन्दड़ा, जयराम, रामचन्द्र, एवं गौपाल सीन्दडा द्वारा निर्मित महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के तहत बुधवार को शोभायात्रा का आयोजन होगा।
इसके पश्चात यज्ञ कार्यक्रम आरंभ हो जायेगा। रात्रि में भजन गायक महेन्द्र सिंह एंड पार्टी जोधपुर द्वारा भोले के भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। भजन संध्या के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती संजना आगरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरवरसिंह राठौड़ व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष घीसू सिंह राजपुरोहित होंगे। मुख्य समारोह गुरूवार को आयोजित होगा। जिसमें शुभ मुहूर्त में शिव परिवार की स्थापना की जायेगी। समारोह में सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, प्रधान राजेश सिंह कच्छवाह, पालिका अध्यक्ष मोहनलाल टांक, व कांग्रेस नेता रतन पंवार शिरकत करेंगे।