सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Feb 2012, 11:22:28

मनावर । क्षत्रिय सीरवी समाज का अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय चुनाव ८ व ९ मई २०१२ को होना हैं । इस हेतु प्रदेश स्तर तक परगना वार पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं । म.प्र. के पर्यवेक्षक के रूप में विजयसिंह गेहलोत इंदौर, डॉ. दिनेश सतपुड़ा राजगढ़, कैलाश मुकाती मनावर, नारायणलाल पंवार उज्जैन, प्रथ्वीसिंह सोलंकी महेश्वर, शंकरलाल परिहार नादिया, भागीरथ काग खजूरिया, मनोहर मुकाती बड़वानी को नियुक्त किए गए हैं । उक्त जानकारी सीरवी संदेश पत्रिका के संपादक महेन्द्र कुमार कापसी ने दी ।
प्रेषक- कैलाष मुकाती