सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 256 - 270 of 2179 Total 146 pages
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 12 Feb 2016, 14:50:50
आज श्री टीकाराम विरमजी पंवार अध्यक्ष सीरवी समाज विकास मण्डल कलम्बोली नवी मुंबई के नेतृत्व में टाटा अस्पताल में सीरवी समाज कल्बोली व कामोठे के कार्यकरताओ ने रक्तदान किया यह सभी सदस्य सीरवी समाज कलम्बोली व कामोठे के है
आप सभी ने सीरवी समाज कलम्बोली बढेर के कर्मठ कार्यकरता ओखारामजी घीसारामजी सोलंकी गुडा रामसिह कलम्बोली के लिए टाटा हाँस्पिल खारघर नवी मुंबई में जाकर रक्तदान किया
ओखारामजी कि तबियत 09/02/2016 को खराब हो गई थी
आपको 10/02/2016 को टाटा अस्पताल खारघर में भरती कराया गया
आज तक रिपोर्ट के अनुसार तबियत में सुधार हो रहा है
आज सुबह सबसे पहले अशोकजी गेहलोत बाली तुर्भे..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 11 Feb 2016, 18:01:13
देशभर में बुधवार को माही बीज पर सीरवी समाज द्वारा कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईमाता मंदिरों में कल रात को जागरण रहे तथा सुबह से ही उत्सव कार्यक्रमों की धूम रही। पाली शहर में सीरवी समाज की ओर से माही बीज को लेकर शोभायात्रा निकाली गई। माही बीज महोत्सव को लेकर जिला मुख्यालय पर सीरवी समाज के लोग सवेरे से ही महात्मा गांधी कॉलोनी स्थित आईमाता बडेर में एकत्रित होना शुरू हो गए, जहां सीरवी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष प्रभुराम वर्फा ने माताजी की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना किया। सीरवी नवयुवक मंडल के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने बताया कि शोभाया..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 11 Feb 2016, 15:54:3
सीरवीयो की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि निः सन्देह क्षत्रियत्व? से परिपूर्ण,भूमिपुत्र व पुरुषार्थयुक्त से लबरेज रही है।जिस गांव में हम निवासित है,वहाँ पर अन्य समाजियों की तुलना में कहीँ अधिक सुदृढ़✊,आर्थिक ?रूप से सम्पन्न,सामाजिक रूप से अधिक प्रतिष्ठित व दूसरों पर भारी ?पड़ने वाले होकर जीवन-यापन कर रहे है।नूतनता को शीघ्र आत्मसात करने,खेती के साथ अन्य व्यवसायो में पकड़,समय के साथ,समय के आगे बदलाव-परिवर्तन-अस्थिरता(स्थिर जड़ -बुद्धि नहीँ)को यथाशीघ्र ग्रहण करने की प्रव्रत्ति ,हमें अन्यों से अलग,विशिष्ठ और un-commonबनाये हुए है।तथापि अभी-भी हमारी जाती का नाम दूसरों के लिये नया,न सुना हुआ व ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 11 Feb 2016, 15:44:31
मैसूर। यहाँ के हल्लदकेरी महाविरनगर स्थित कर्नाटक सीरवी समाज के आईमाता मन्दिर परिसार में 29वाँ माही बीज महोत्सव तथा वार्षिकोत्सव पुरे विधिविधान और श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रातकाल से ही रंग बिरंगे फूलों से सजा माता के दरबार में विशेष पूजा अर्चना के साथ महा मंगल आरती की गयी,
इस उपलक्ष्य में कर्नाटक सीरवी समाज आईमाताजी मन्दिर में रात्रि जागरण का आयोजान किया गया।
संत पुरुष श्री रामदाजी (सूरदासजी) पीपाड़ महाराज अपनी मधुर वाणी से भजनों की प्रस्तुति दी। बड़ी संख्या में माँ आईजी के भक्तों ने भजनों का आनन्द लिया।
बुधवार सुबह 9 बजे आरंभ हुये धार्मिक सभा के कार्यक..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 11 Feb 2016, 15:41:40
मैसूर । यहाँ के हल्लदकेरी महाविरनगर स्थित श्री आई माता मंदिर में बुधवार को कर्नाटक सीरवी समाज 2016-2018 की नई कार्यकारिणी का चुनाव दिनांक 10.02. 2016 को आईमाताजी बडेर में सम्पन हुआ, जिसमे सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। नई कार्यकारिणी में चुने गये पदाधिकारियों व् कार्यकारिणी सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं :-
अध्यक्ष्- श्री ढगलारामजी चोयल K.G कोपल
उपाध्यक्ष - श्री मलारामजी काग K.R. नगर
सचिव- श्री पुखराजजी परिहार
सहसचिव - श्री बाबुलालजी राठौड़ टेरिशन कॉलेज
कोषाध्यक्ष- श्री नारायणलालजी पंवार हलदकेरी
सहकोषाध्यक्ष - श्री मंगलारामजी हाम्बड़ अग्रहार
का..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 11 Feb 2016, 15:39:49
मैसूर। सीरवी समाज के केआरएस रोड़ बडेर में बुधवार को 29वाँ माही बीज वार्षिक उत्सव मनाया गया। माताजी की आरती के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम में मंगलवार रात्रि में भजन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान आसरलाई से आये सन्त महाराज श्री बंशीदास महाराज एण्ड पार्टी, द्वारा अपनी मधुर वाणी से भजनों की प्रस्तुति दी गई । बुधवार सुबह 9 बजे आरंभ हुये धार्मिक सभा के कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मोटाराम सोलंकी ने की। इस अवसर पर सीरवी गैर मण्डल की और से मारवाड़ी वेशभुषा में सज धज के पारम्परिक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आईजी क्रिकेट कप विजेता येलन्दुर लांयन..
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी, हैदराबाद on 10 Feb 2016,
कर्नाटक (मैसूर) सीरवी समाज का 29वाँ वार्षिक महोत्सव समारोह हर्षोल्लास से संम्पन हुआ !
मैसूर। यहाँ के हल्लदकेरी महावीर नगर स्थित कर्नाटक सीरवी समाज के आईमाता मन्दिर परिसर में 29वाँ माही बीज महोत्सव तथा वार्षिकोत्सव पुरे विधिविधान और श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रातःकाल से ही रंग बिरंगे फूलों से सजाया माता के दरबार को और विशेष पूजा अर्चना के साथ महा मंगल आरती की गयी,
इस उपलक्ष्य में कर्नाटक सीरवी समाज आईमाताजी मन्दिर में कल रात्रि जागरण का आयोजन किया गया जिसमे संत पुरुष श्री रामदाजी (सूरदासजी) पीपाड़ महाराज अपनी मधुर वाणी से भजनों की प्रस्तुति दी। बड़ी संख्या में मा..
Posted By : Posted Byदिलीप कुमार सीरवी, हैदराबाद on 09 Feb 2016
मडीपाक्कम (चेन्नई) में आईमाता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 17 फरवरी को !
चेन्नई। नंगनल्लुर म़डीपाक्कम के सीरवी समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में आई माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 17 फरवरी को शुभ मुहूर्त में आईपंथ के धर्मगुरु दीवान साहब माधोसिंह, श्री पुनाबाबा तथा अन्य संतवृंदों के सान्निध्य में होने जा रही है। मंदिर में आईमाता की मूर्ति के साथ पाट स्थापना, अखंड ज्योति की स्थापना एवं गणेशजी, रामदरबार, शिवदरबार, हनुमानजी, राधाकृष्णजी, गौरा भैरूजी, शीतलामाताजी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्रतिष्ठाचार्य पंडित श्री एस रवि गुरुक्कल एवं उनके सहयोगी विप्रगणों की उपस्थि..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 08 Feb 2016, 15:11:35
मैसूर। कर्नाटक सीरवी समाज हल्दकेरी मैसूर द्वारा माँ जगदम्बा का 29वाँ धार्मिक महोत्सव सवंत 2062 माघ शुक्ला 2 बीज बुधवार दिनांक 10 फरवरी.2016 को आयोजित होगा ।
कर्नाटक सीरवी समाज मैसूर के सचिव देवाराम सेपटा ने जानकारी में बताया की दि 10 फरवरी 2016 प्रातः 9.30 बजे से धार्मिक उत्सव की बोलियाँ आईमाताजी प्रागण में रखी गई हैं। इससे पहले 9 फरवरी को समाज भवन में रात्रि 9 बजे से सत्संग,रात्रि जागरण कार्यक्रम होगा जिसमें संत रामदाजी (सूरदासजी) पीपाड़ द्वारा भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर समस्त नगर प्रान्त के स्वजातीय बंधुओ से अनुरोध है कि अधिक से अधिक इस शुभ अवसर पर आप सभी सपरिवार,मेहमानो स..
Posted By : Posted मनोहर राठौड़ मैसूर on 08 Feb 2016, 13:41:49
मैसूर। सीरवी समाज के आर एस रोड़ मैसूर द्वारा माँ जगदम्बा का 29वाँ धार्मिक महोत्सव सवंत 2062 माघ शुक्ला 2 बीज बुधवार दिनांक 10 फरवरी.2016 को आयोजित होगा ।
सीरवी समाज के आर एस रोड़ मैसूर के अध्यकध मोटाराम सोलंकी ने जानकारी में बताया की दि 10 फरवरी 2016 प्रातः 9.30 बजे से धार्मिक उत्सव की बोलियाँ आईमाताजी प्रागण में रखी गई हैं। इससे पहले 9 फरवरी को समाज भवन में रात्रि 9 बजे से सत्संग,रात्रि जागरण कार्यक्रम होगा जिसमें संत बंशीदासजी एण्ड पार्टी,असरलाई (राज.) के द्वारा भजनों की प्रस्तुति देंगे। वः हाल ही सम्पन्न हुए आईजी कप विजेता व् उपविजेता के खिलाडियों को सम्मानित किया जायेगा । समय दोपहर 1..
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी, हैदराबाद on 08 Feb 2016,
सीरवी समाज कर्नाटक ट्रस्ट की और से बलेपेट स्थित आईमाता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ 12 फरवरी 2016 को !
बैंगलोर- सीरवी समाज कर्नाटक ट्रस्ट की और से बलेपेट स्थित आईमाता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के 12वीं वर्षगांठ के अवसर पर 12 फरवरी 2016 को बुल टेम्पल रोड़ स्थित मराठा हॉस्टल में समारोह आयोजित किया जाएगा। सचिव नारायणलाल लचेटा ने जानकारी में बताया की समारोह में समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंहजी के सान्निध्य में कई कार्यक्रम होंगे। प्रातः आईमाता की विशेष पूजा अर्चना होगी। पुरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया जाएगा। इससे पहले 11 फरवरी को समाज भवन में रात्रि 9 बजे से भजन कीर्तन ..
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी, हैदराबाद on 02 Feb 2016,
बैंगलोर मे अखिल भारतीय सीरवी समाज का बालीबॉल मैच का महाकुंभ 27 व 28 फरवरी 2016 को आयोजन होने जा रहा है जिसमे पुरे देश से सीरवी समाज कि लगभग 22 टीमे भाग लेगी, जिसमे सुरत, पुना, हैदराबाद, चेन्नई, बैगलोर, मुँबई व नवी मुँबई से बालीबॉल की टीमें भाग लेने आएगी।
जीतने वाली टीम को आईजी कप व ईनाम राशि दिया जायेगा
आयोजन को लेकर कार्यकारिणी दिन रात इस आयोजन को सफल बनाने मे लगी हुई ह। सभी मैच दिन व रात मे भी खेले जायेंगे।।
-प्रकाश के गेहलोत, बैंगलोर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Jan 2016, 07:04:31
श्री सीरवी समाज ट्रस्ट विलीवाक्कम चेन्नई की नई कार्यकारिणी
नई कार्यकारणी
1. अध्यक्ष ¬_ बाबुलालजी परिहार – मेसिया
2. उपाध्यक्ष _ मोहनलालजी गहलोत - धुलकोट
3. सचिव _ हनुमानरामजी पंवार - राजादण्ड
4. सहसचिव _ जयपालजी राठोड़ – लिलाम्बा
5. कोषाध्यक्ष _ उर्जारामजी काग – लिलाम्बा
6. सहकोषाध्यक्ष _ पांचाराम पंवार - निम्बेड़ा
सलाकार - सदस्य
1. विल्लिवाकम _ गोपारामजी हाम्बड़ – खेडा मोमावास
2. सिड्कोनगर_ ओगड़रामजी सेपटा - देवरिया
3. लक्ष्मीपुरम _ बाबुलालजी सिन्दड़ा – सांडीया
4. लक्ष्मीपुरम _ हिमतारामजी पंवार – खेडा मामावास
5. कोलाथुर _ मंगारामजी सेपटा – मेसिया
..
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी, हैदराबाद on 30 Jan 2016,
श्री आईमाताजी की अखंड ज्योत लाने के लिए आली (म.प्र.) से समाज बंधुओ का समूह नारलाई रवाना।
आली(म.प्र.)। शुक्रवार दिनांक 29-01-2016 का दिन क्षत्रिय सीरवी समाज आली के लिए अत्यंत हर्ष एवं उल्लास का दिन रहा। शुक्रवार को ग्राम आली से 30 समाज बंधुओं का समूह नारलाई धाम राजस्थान के लिए रवाना हुआ। ये सभी बंधु नारलाई से श्री आईमाताजी की ज्योत लेकर पैदल यात्रा करके वापस ग्राम आली तक आएंगे। शुक्रवार सुबह 10 बजे सभी ग्राम वासी ने एकत्रित होकर, गाजे बाजे के साथ पुरे समूह को रवाना किया। सीरवी समाज सकल पंच गांव आली, ऊँकार जी मुलेवा क्षत्रिय सीरवी समाज अध्यक्ष आली, चैनालालजी गहलोत सीरवी समाज तहसील उ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 26 Jan 2016, 10:07:42
पाली - सीरवी समाज के शिक्षाविद श्री खीवारामजी काग निवासी जाडन प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खारड़ा के शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट सेवाओ की जिले मे शानदार उपलब्धियो के लिए आज गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर पाली ने सम्मानित किया है ।इससे पहले श्री चौधरी माध्यमिक विद्यालय धाकड़ी तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार समन्द को भी अपनी सेवाएं देकर प्रगति के पथ पर लाए है श्री खीवारामजी को मां आईजी का आशीर्वाद मिलता रहे ओर उतरोतर आगे भी सम्मानित होते रहे एेसी आशाओ के साथ सम्पूर्ण सीरवी समाज मे खुशी की लहर है।..