सीरवी समाज - मुख्य समाचार

कर्नाटक (मैसूर) सीरवी समाज का 29वाँ वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास से संम्पन हुआ।
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 11 Feb 2016, 15:44:31
मैसूर। यहाँ के हल्लदकेरी  महाविरनगर स्थित कर्नाटक सीरवी समाज के आईमाता मन्दिर परिसार में  29वाँ माही बीज महोत्सव तथा वार्षिकोत्सव पुरे विधिविधान और श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रातकाल से ही रंग बिरंगे फूलों से सजा माता के दरबार में  विशेष पूजा अर्चना के साथ महा मंगल आरती की गयी, इस उपलक्ष्य में कर्नाटक सीरवी समाज आईमाताजी मन्दिर में रात्रि जागरण का आयोजान किया गया। संत पुरुष श्री रामदाजी (सूरदासजी) पीपाड़ महाराज  अपनी मधुर वाणी से भजनों की प्रस्तुति दी। बड़ी संख्या में माँ आईजी के भक्तों ने भजनों का आनन्द लिया। बुधवार सुबह 9 बजे आरंभ हुये धार्मिक सभा के कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रतनाराम चोयल ने की व् सचिव देवाराम जी सेपटा ने प्रतिवेदन प्रस्तुती की श्री आईमाताजी का 29वाँ धार्मिक उत्सव की विभिन्न चढ़ावों की बोलियाँ लगी जीसमे लोगों ने उत्साह से भाग लिया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गणेश राम जी गहलोत उपस्थित थे। इस अवसर पर हेमारामजी मुलेवा,भगवान राम जी हाम्बड़, रूपारामजी चोयल, प्रभुरामजी काग, मांगीलालजी हाम्बड़, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष धर्मीचंद लचेटा, सचिव तुलसाराम गहलोत, महिला मण्डल की अध्यक्ष केलाशबाई ,सचिव सन्तोष पंवार , अनीता चोयल, सुशीला गहलोत सहित बड़ी संख्या में श्रुधालु उपस्थित थे प्रेषक :- सीरवी समाज डॉट कॉम मैसूर के प्रतिनिधि मनोहर राठौड़