सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 301 - 315 of 2969 Total 198 pages
Posted By : Manohar Seervi 28 Jan 2020, 12:53:58
बेंगलुरू। माही बीज महोत्सव प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया। इस मौक़े पर सीरवी समाज के विभिन्न बडेरों की और से पूजा-अर्चना के साथ ही वार्षिकोत्सव के आयोजन हुए।
👉 सीरवी समाज महालक्ष्मी ले आऊट ट्रस्ट का 21वां वार्षिक सम्मेलन सीरवी समाज भवन के प्रांगण में मनाया गया। मुख्य अतिथि महालक्ष्मी लेआऊट के विधायक गोपालय्या, भजपा नेता गिरीश एवं अन्य अतिथियों का समाज की और से सम्मान किया गया। अध्यक्ष लिखमाराम चोयल ने स्वागत किया। सचिव प्रतापराम गेहलोत ने समाज की गतिविधियों की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष रतनलाल राठौड़ व सह कोषाध्यक्ष रतनलाल आगलेचा ने आय व्यय का ब्यौरा दिया। उपाध्यक..
Posted By : Manohar Seervi 28 Jan 2020, 07:29:11
मैसूरु। यहाँ के आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति व रक्तदान महादान गौभक्त संगठन के संयुक्त तत्वावधान में श्रीरंगपटना के करिघट्टा पहाड़ी पर हर्षोल्लास से 71 वां गणदिवस मनाया गया। मां भारती की तस्वीर पर तिलक लगाकर दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वजारोहण किया गया। इस मौक़े पर संगठन के सचिव देवेन्द्र परिहारिया, समिति के कोषाध्यक्ष गूदड़राम काग, सह करमाराम परिहार आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे।..
Posted By : Manohar Seervi 28 Jan 2020, 01:07:08
चाणोद/पाली | सोमवार को श्रीआईमाता जी वडेर में सीरवी नवयुवक मण्डल की वार्षिक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में युवाओं ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया। युवा सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार उदाजी निम्बडिया वाला ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से नवनियुक्त कार्यकारिणी में अध्यक्ष-हेमाराम जी चौहान, उपाध्यक्ष-कानारामजी परमार,रमेश कुमारजी परमार, कुपारामजी परमार, कोषाध्यक्ष- राजू काग, रमेश परमार, मीडिया प्रभारी- रमेश कुमार कोटवाल(Nursing Educator), सचिव-नारायणलाल जी परिहार(A.En.), कैलाश कुमार जी चौहान(Engineer), प्रवक्ता:-विनोद जी चौहान(अध्यापक),विक्रम परिहार, सलाहकार-कन्हैयालाल जी परमा..
Posted By : Manohar Seervi 27 Jan 2020, 14:30:58
सीरवी समाज होसारोड़ ने हर्षोल्लास से मनाया ग्यारहवाँ वार्षिक सम्मेलन
बेंगलुरु। यहां के श्री सीरवी समाज बडेर कर्नाटक ट्रस्ट (रजि.) होसा रोड़ का ग्यारहवाँ वार्षिक सम्मेलन एवं माही बीज महोत्सव रविवार को होसारोड़ रायसन्द्रा स्थित समाज भवन बडेर में श्रद्धा व् भक्तिभाव के साथ उल्लासमय वातावरण में धूमधाम से मनाया गया।
प्रातः काल श्री आईमाताजी की स्तुति, पूजा-अर्चना एवं आरती के पश्चात आमसभा की शुरुआत हुई। अध्यक्ष मलाराम मुलेवा ने अपना अध्यक्षीय भाषण दिया और समारोह में पधारे हुए सभी अतिथियों, स्वजातीय बंधुओं तथा सभी आगंतुकों का स्वागत किया। सचिव विष्णुकुमार आगलेचा न..
Posted By : Manohar Seervi 27 Jan 2020, 13:41:57
सीरवी समाज पीपलाद ने, सीरवी समाज बडेर पीपलाद में माही बीज के शुभ अवसर पर परगना समिति सोजत के अध्यक्ष श्री रतन जी फौजी की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें निम्नलिखित समाज सूधार हेतु निर्णय लिए गए।
1, समाज में किसी की मृत्यु होने पर उनके पीछे कार्यक्रम 12दिन में ही समाप्त करना होगा।कीसी भी सुरत में 13वा दिन नहीं होगा।
2, मृत्यु भोज पर गंगा प्रसादी बिलकुल बंद हैं।जो भी खर्चा करना है वो छुकली पर करें, और उसमें भी शकर नही गलेगी,यानी लापसी ही बना सकते हैं,हलवा या अन्य पकवान नही बनाए जाएगे।
3, बच्चे बच्चों के विवाह समारोह में यदि कोई व्यक्ति सटैज प्रोग्राम करना ..
Posted By : Manohar Seervi 27 Jan 2020, 10:56:27
महाराष्ट्र । यहाँ के करजाडे़ स्थित गॉवदेवी मन्दिर परिसर में सिरवी समाज करजाडे़-पनवेल का दुसरा वार्षिक सम्मेलन एवं माही बीज महोत्सव रविवार को हर्षोउल्लास से मनाया गया। इससे पूर्व गॉवदेवी मन्दिर रोड़ स्थित में शनिवार रात्रि विशाल भजन सन्ध्या का आयोजन हुआ जिसमे महिलाओं द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमे नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा आईमाताजी के भक्ति गीतों पर शानदार नृत्य किया गया । आईमाता मंदिर में दीप प्रज्वलन से शुरू कार्यक्रम में करजाडे़ व आसपास इलाकों में रह रहे सिरवी बंधु सपरिवार शामिल हुए। आमसभा में अध्यक्ष पुखराज परमार व कोषाध्यक्ष विनोद हाम..
Posted By : Manohar Seervi 27 Jan 2020, 10:46:18
चाणोद,पाली। सीरवी नवयुवक मंडल,चाणोद द्वारा पाली जिले की सुमेरपुर तहसील के चाणोद गाँव के हृदयस्थल में बसा सीरवी समाज का आस्था का केंद्र आईमाताजी वडेर में 11 वाँ माही-बीज महोत्सव और प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह रविवार दिनांक 26-01-2020 को अत्यंत उल्लासमय वातावरण में मनाया गया।
माही-बीज की पावन वेला में उपस्थित बंधुओ,माताओ, और बहनों ने विशेष पूजा अर्चना कर मंगल आरती की गई। उसके बाद सभी भक्तों ने सपरिवार आईमाताजी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीरवी समाज के धर्मगुरु पिरोसाहब श्रीमान रावतसिंह जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटवाल..
Posted By : माधुसिंह सीरवी लेरचा 27 Jan 2020, 07:03:54
चैन्नई. / श्री सीरवी समाज सेवा संघ रामापुरम.चैन्नई में माही बीज महोत्सव की धूम।
श्री \"आईपंथ\" में बीज पर्वों का विशेष महत्व हैं। इसमें भादवी सुदी बीज व माघ सुदी बीज के पर्व विशेष हर्षोल्लास से मनाये जाते हैं।
\"माही बीज दीवान पद राजे\" की उक्ति के अंतर्गत विक्रम संवत् 1557 \'माघ सुदी\' बीज शनिवार को श्री आई माताजी ने सीरवी गोयन्ददास जी राठौड़ को अपनी गादी के ``आई पंथ`` का प्रथम दीवान बनाकर उन्हें अपनी समस्त सिद्धियां प्रदान की थी। उस दिन से ही आई पंथ के अनुयायी \'माघ सुदी\' बीज पर्व मनाते आ रहे हैं।
शनिवार 25 जनवरी 2020, माघ सुदी एकम के दिन मन्दिर को रंग बिरंगी रोशनी व शमियानो से सुसज्..
Posted By : Manohar Seervi 27 Jan 2020, 01:37:30
पाली | इतिहास में ऐसा मौका पहली बार है कि आज हमारे गणतंत्र दिवस की 71वीं वर्षगांठ के साथ ही सनातन संस्कृति की सबसे प्रतिष्ठित तिथि माही बीज भी है। सीरवी समाज और जन आस्था की केंद्र आईमाता का अवतरण दिवस है। यह दिन आपके लिए ज्यादा यादगार इसलिए बनने जा रहा है, क्योंकि पहली बार दैनिक भास्कर में आईमाताजी के हाथों से रखे 5 नारियल, उनकी चरण पादुका और शंख के दर्शन हो रहे हैं। कहते हैं कि ये सभी वस्तुएं 604 साल पहले संवत् 1472 में धरती पर जन्म लेने वाली मां आईश्री ने संवत् 1561 में अंतर्ध्यान होने के दौरान बिलाड़ा में वडेेर में छोड़ी थी। कथा में इसका वर्णन है कि आईमाता अंतर्ध्यान होकर ज्योति म..
Posted By : Manohar Seervi 26 Jan 2020, 14:59:09
बेंगलुरु / सीरवी सेवा संघ कनकपुरा ट्रस्ट के तत्वाधान में पंचम वार्षिकोत्सव व माघसुदी बीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।रात्रि भजन संध्या में महेन्द्र बोयल & पार्टी द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गयी ।बोलियो का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें दानदाताओं ने बढचढ कर बोलियां ली ।
प्रात: नाश्ता के बाद भव्य वरघोड़ा निकाला गया ।जिसमें महिलाएं सिर पर कलश धारण किये मंगलगीत गाते हुए चल रही थी ।आगे आगे ज्योति के पुरूष वर्ग जयकारा लगाते हुए चल रहे थे । अस्थायी मंडप में माताजी , गणेशजी , हनुमानजी, राधाकृष्ण व शिव पार्वती की तस्वीर स्थापना कर पूजा अर्चना की गयी ।महाआरत..
Posted By : Seervi 26 Jan 2020, 14:35:32
बिलाडा के रोहित चौधरी ने गणतंत्र दिवस परेड में लिया हिस्सा बिलाडा :-
दिल्ली में राजपथ पर आयोजित देश के 71 वे गणतंत्र दिवस समारोह में बिलाडा के कैप्टिन रोहित चौधरी ने हलके लड़ाकू हेलीकाप्टर रूद्र से परेड ग्राउंड के आकाश में भारतीय ध्वज एवं सेना के तीनो ध्वज से परेड सलामी दी, हेलीकाप्टर ध्रुव एवं रूद्र के दो दो के जोड़े ने डायमंड श्रेणी में मार्च पास्ट किया, नगर के सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह राठौड़ के दोहिते एवं सेवानिवृत मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वरूप राम चौधरी के पोते रोहित चौधरी को 2014 में इंडियन आर्मी में कमीशन मिला, स्थानीय आर डी पी एस ..
Posted By : Manohar Seervi 26 Jan 2020, 14:15:00
जैतारण / जनासनी। सीरवी समाज जनासनी – सांगावास द्वारा पाली जिले की जैतारण तहसील में राठौड़ कृषि फार्म जनासनी सांगावास शहर के ह्रदयस्थल में बसा सीरवी समाज का आस्था का केन्द्र श्री आईमाताजी के मंदिर परिसर में माही बीज महोत्सव रविवार दिनांक 26 जनवरी, 2020 को आईमाता धाम में अत्यंत उल्लासमय वातावरण में धूमधाम से मनाया गया।
माही बीज की पावन वेला में दिनांक 26 जनवरी, 2020 को उपस्थित बंधुओं, माताओं-बहिनों की महक्ति उपस्थित में विशेष पूजा-अर्चना कर, मंगल आरती की गई, उसके बाद सभी भक्तों ने सपरिवार माताजी की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। भंवरलाल राठौड़ ने बताया की 515 वर्ष प..
Posted By : Manohar Seervi 26 Jan 2020, 12:44:52
मैसूरु। चंदन की नगरी मैसूरु स्थित केआरएस रोड़ पर हेब्बाल शहर के ह्रदयस्थल में बसा सीरवी समाज का आस्था का केन्र्द श्री आईमाताजी के मंदिर परिसर में सीरवी समाज (पं.) मैसूरु का 33 वां वार्षिक सम्मेलन एवं माही बीज महोत्सव रविवार दिनांक 26 जनवरी, 2020 को आईमाता धाम में अत्यंत उल्लासमय वातावरण में धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मैसूरु व् आसपास के क्षेत्रों के अलावा अन्य प्रमुख शहरों से आये प्रवासी सीरवी बंधु सपरिवार बड़ी संख्या में शामिल हुए।
माही बीज की पावन वेला में दिनांक 26 जनवरी, 2020 को उपस्थित बंधुओं, माताओं-बहिनों की महक्ति उपस्थित में विशेष पूजा-अर्चना कर, मंगल आरती की गई, उसके ..
Posted By : Raju Seervi on 26 Jan 2020, 03:02:30
महाराष्ट्र। पुणे सीरवी क्षत्रिय युवा मंच तत्वावधान मैं महिला कैंसर फ्री चेकअप अभियान गोड़वाड़ क्षत्रिय सीरवी समाज ट्रस्ट श्री बिबवेवाड़ी में संपन्न हुआ पुणे बिबवेवाडी श्री आईमाता वडेर में पूजा अर्चना के बाद निशुल्क जांच शिविर का आयोजन हुआ। ग्लोबल मारवाड़ी चेरीटेबल फाउन्डेशन की पुरी टीम ओर सिद्धि फाउंडेशन के अध्यक्ष पुष्पा जी कटारिया, बिबवेवाडी बडेर के अध्यक्ष खिवराज जी परमार ओर सचिव नेनाराम जी
उमेशजी चौधरी ,भवरजी चौधरी (शिवसेना) , शेषारामजी चौधरी, हीरालाल जी राठौड़ कानाराम जी लचेटा दुर्गारामजी सोलंकी वेलाराम जी परमार मूलाचंद जी परमार नेनाराम जी होम्बड आदि स..
Posted By : Omprakash Panwar 25 Jan 2020
लुणी, सतलाना। हमारे समाज के प्रतिभावान छात्र श्री विकास सीरवी सुपुत्र श्री भंवरलाल जी सीरवी चोयल निवासी- ग्राम माधोपुरा, पोस्ट सतलाना, तहसील लूणी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सतलाना मे अध्ययन करते हुए कक्षा दशवी मे 72 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता के शुभ संकेत देते हुए कड़ी मेहनत व लगन से अध्ययन कर Vyas institute of engineering and technology Jodhpur से B.Tech. मे 78.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए हाल ही मे आयोजित J.En (junior engineer / कनिष्ठ अभियंता) भर्ती परीक्षा (रेल्वे) में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार के साथ सीरवी समाज का नाम रोशन किया है।
आपके पिता श्री भंवरलाल जी चोयल ने खेती का कार्य करते हुए शिक्षा के महत..
Result : 301 - 315 of 2969 Total 198 pages