सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज का 10 वा सामुहिक विवाह सम्पन्न।
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 12 Feb 2016, 14:54:35
   दैनिक भास्कर संवाददाता विनोद सिर्वी धुलेट ।आईपंथ अनुयायी जो कि  भारत के ह्दय स्थली मध्यप्रदेश के इन्दौर सम्भांग के धार जिले के राजगढ नगर मैं आईमाताजी के शुभ आशिर्वाद से सीरवी समाज ट्रस्ट राजगढ क्षेत्र द्वारा आयोजीत 10वे  सामुहिक विवाह समारोह में 8जोडे परिणय सुत्र में बंधे..ज्योतिष आचार्य संजयजी के सानिध्य मे प्रांत 7 बजे गणेश पुजन हुआ 8 बजे शौभायात्रा व गंगाजल उघापन हुआ।10बजे वर वधु का भव्य स्वागत किया गया।तत्पश्चात 12 बजे शुभ लग्न हुए व 8 जोडो ने जीवन भर साथ रहने के साथ वचन के साथ फेरे लिए। आसपास के क्षेत्रों से बडी संख्या में समाजन उपस्थित । कार्यकर्म के मुख्य अतिथी डां. राज बर्फा सीरवी भा.ज.पा. जिलाअध्यश्न , विधायक वेलसिंगजी भूरिया , सीरवी समाज प्रदेश अध्यक्ष मनो हरलालजी मुकाती, शंकरलालजी परिहार उज्जैन ट्रस्ट अध्यक्ष, परगनाजी अध्यक्ष बाबुलालजी चौधरी धुलेट, सीरवी समाज प्रांतिय महासचिव भगवानजी लछेटा इन्दौर      सुरेशजी तांतेड, हर्षवर्धनसिंहजी दत्तीगाव, अशौकजी राठौर भाजपा नेता,मोहनजी जमादारी जनपद उपाध्यश्न सरदारपुर, रघुनाथजी सिंदडा इन्दौर, प्रकाशजी वर्फा राजगड , हुक्मीचन्द्रजी  सेंचा महासचिव राजगड ट्रस्ट, नारायणजी भायल राजगड ट्रस्ट अध्यक्ष, नेमालालजी वर्फा, कानाजी जमादारी रतनपुरा, बाबुलालजी मोलवा ,डां. दिनेशजी सतपुडा, श्री मोतीलालजी चौधरी झकनावद, आदी मु्ख्य अतिथी थे परगना समिती सरदारपुर पेटलावद के पधाधिकारी , राजगढ ट्रस्ट की पुर्व कार्यकारणी , वरिष्ठ समाज्जन आदी मंचपर आसीन थे....अथितीयो का स्वागत पूस्प वर्षा व माला पहनाकर किया गया। ... सीरवी राजगढ ट्रस्ट ने सभी लाभार्थी परिवार का सम्मान किया...सीरवी युवा संगठन म. प्र. ने वर वधु को स्मृती चिम्न भेंट किया..सभी अतिथीयो व वर वधु को आईमाताजी की फोटो श्नी मुकेशजी मेडा जनपद सदस्य सरदारपुर दी.सीरवी युवा संगठन म.प्र. के पांच वर्ष पुर्ण होने पर सीरवी युवा संगठन म.प्र.,लक्ष्य कोंचिग क्लासेस राजगड, आईजी बैंक राजगड ने अभिनन्द पत्र दिया... गौतम मोबाईल गेलरी टांडा व परफेक्ट मोबाईल गेलरी की और से दिवार घडी दी गयी... अतिथी द्वारा 10वे सामुहिक विवाह समारोह में समस्त कार्यकर्म के  लाभार्थी परिवार का बहुमान किया गया...श्नी आईजी मित्र मण्डल राजपुरा का मंडप सजावट में विशेष सहयोग रहा। सीरवी सकल पंच गुमानपुरा,सीरवी सकल पंच रतनपुरा,सीरवी सकल पंच रिंगनोद,सीरवी सकल पंच कंजरोटा,सीरवी सकल पंच दलपुरा, सीरवी सकल पंच अमोदीया,सीरवी सकल पंच धुलेट,सीरवी सकल पंच छडावद,सीरवी सकल पंच राजपुरा,सीरवी सकल पंच पिपरनी,सीरवी सकल पंच टिमायची,सीरवी सकल पंच सौनगड, आदि सकल पंचो आदि ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।व बाबुलालजी परवार ,नारायण माडसाब, अरविन्दजी सिंदडा, मुकेशजी सोलंकी, विजयजी लछेटा, कान्हाजी सतपुडा, टिमकजी चन्द्र राठौर, मोहनजी चौधरी, शंकरजी सोलंकी,रामलालजी पटेल,देवेन्द्र कुमार सतपुडा भागीरथजी हामड, विजय लछेटी, युवा ललित मोलवा रिंगनोद, कमलजी मोलवा,श्नी रमेशजी चौधरी, श्नी मोतीलालजी सौलंकी, श्नी हिरालालजी कोटवाल , गेंदालालजी अगलेचा, प्रेम सोलंकी दलपुरा आदी कार्यकर्ताऔ का विशेष सहयोग रहा.... कार्यकर्म का संचालन रोहितजी कुमार सीरवी व कान्हालालजी सतपुडा ने किया...आभार राजेन्द्रजी चोयल ने व्यक्त किया... कार्यक्रम के साथ सामूहिक भोजन का लुप्त लोगों ने उठाया। जानकारी विनोद सिर्वी धुलेट ने दी....