सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 226 - 240 of 2067   Total 138 pages
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 07 Sep 2015, 15:48:30
राजगढ़। मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही संस्था श्री आईजी विद्या पीठ राजगढ़ धार म प्र में दिनांक 05 सितम्बर 2015 को शिक्षक दिवस एव जन्माष्टमी के पर्व के उपलक्ष्य में धार कलेक्टर श्री मति जय श्री कियावत, पुलिस अधीक्षक राजेश हिन्गंकर, सरदारपुर एसडीएम शेलेन्द्र सोलंकी ,राजगढ़ सीऍमओ श्री शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति मधुलिका तातेड की उपस्थिति में पोंधा रोपण का क्रार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष में राजगढ़ ट्रस्ट अध्यक्ष नारायणजी भायल धुलेट ,सचिव होक्माजी संचा ,पूर्व अध्यक्ष कानाजी जमादारी रतनपुरा ,परगना अध्यक्ष बाबुलालजी चौधरी धु..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 07 Sep 2015, 15:37:07
मनावर। अखिल भारतीय सीरवी महासभा की मध्य प्रदेश इकाई की प्रांतीय बैठक 6 सितम्बर को मनावर में आयोजित की गई। समाज का द्वितीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन आगामी 26-27 दिसंबर को कुक्षी में निश्चित किया।
बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल जी मुकाती ने व प्रांतीय महासचिव भगवान जी लचेटा ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता कर रहे लुणाजी काग ने कहा कि एक पहिए से गाड़ी नहीं चलती। समाज के सहयोग से ही कार्य संभव हो पाता है। बैठक में परगना अध्यक्ष राधेश्याम जी पटेल खरगोन, कालूराम जी लचेटा बड़वानी, अशोक राठौड़ जी सिंघाना, कांतिलाल जी गेहलोत कुक्षी, तहसील अध्यक्ष मनावर राधेश्या..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Sep 2015, 04:13:28
इन्दौर (seervisamaj.com) सीरवी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे श्री आशाराम सोलंकी अब हमार बीच नहीं रहे । 6 सितम्बर 2015 को जाजमखेडी में आप का देहांत हो गया । 88 वर्षीय स्व. आशारामजी आर एस एस के मालवा प्रान्त के पुरोधा में से एक थे जिन्होंने संघ शाखा की शुरुआत करवाई।
आपके माताजी श्रीमती नेतु बाई व पिताजी मालाजी से खेतीबाड़ी के साथ साथ समाज व राष्ट्रीय भावना के संस्कार की बदौलत आप एक सरल व सहज व्यक्तित्व के धनी रहे ! आप वनवासी कल्याण परिषद द्वारा चलने वाले एकलव्य आश्रम के संस्थापक सदस्य और आजीवन व्यवस्थापक।
1975 में आपातकाल में जेल गए।वर्षो तक मनावर तहसी..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Sep 2015, 11:53:29
पाली । राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के बेनर तले सांसद पी पी चौधरी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी दी ।
अधिक जानकारी के लिए पढ़े
http://hi.vikaspedia.in/social-welfare/93893e92e93e91c93f915-93894193091594d93793e/92a94d93092793e92892e90292494d930940-93894193091594d93793e-92c94092e93e-92f94b91c92893e#section-2..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Sep 2015, 11:43:08
समस्त सीरवी समाज के सदस्यों को बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि दो दिन पूर्व सीरवी समाज डॉट कॉम के एप्प को जारी किया दो दिन मे ही 2000 सदस्यों ने डाउनलोड किया है। अब तक 110 से अधिक लोगो की समीक्षा प्राप्त हुई है । यह अपने लिए खुशी की बात है कि समाज के सदस्यों ने इस एप्प के प्रति तत्परता के साथ निष्ठा लगन व सेवा भावना दिखाई इससे आपका समाज के प्रति प्रेम भावना की हम कदर करते हुए हम आपके आभारी है ।
आशा है कि आपका इसी प्रकार का सहयोग सीरवीसमाज डॉट कॉम के एप्प को सुन्दर व उपयोगी बनाने मे भी इसी प्रकार की तत्तपरता दिखाकर अपने किमती सुझावों से हमे समय समय पर अवगत कराते रहेंगे ।
..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 03 Sep 2015, 09:28:38
शहर के पीजी कॉलेज बड़वानी के एमए इतिहास के विद्यार्थियों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की 2014 की मेरिट लिस्ट पर कब्जा करते हुए दस में से चार स्थान प्राप्त किए हैं। बुधवार को इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान के लिए समारोह आयोजित किया गया। इसमें शताब्दी आगलेचा (सीरवी) की आरती उतारकर तिलक किया। पुष्पमालाएं पहनाकर विश्वविद्यालय से प्राप्त मेरिट लिस्ट की प्रति प्रदान की गई। इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता खेर ने बताया की प्रथम स्थान पर शताब्दी आगलेचा (सीरवी) रही । प्राचार्य डॉ. कापसे ने प्रसनता व्यक्त करते हुए अपने हाथों से मिठाई खिलाई । डॉ. मधुसूदन चौबे न..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 02 Sep 2015, 15:25:35
कुक्षी । संगठन समाज को एक जाजम पर बैठने का अवसर देते हुए विकास की ओर अग्रसर करता है। बच्चों को नैतिक शिक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है। समाज में रचनात्मक कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहें तथा श्री आई माताजी का 600 वां प्रकटोत्सव पर बुजुर्गों एवं प्रतिभाओं का सम्मान अवश्य करें।
यह बात अखिल भारतीय सीरवी महासभ्ाा के प्रदेशाध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती ने बतौर मुख्य अतिथि श्री आई माता मंदिर में आयोजित जिला एवं तहसील स्तरीय समाज की बैठक में कही। अध्यक्षता कर रहे डॉ. उदय कुमार भ्ाायल ने भी संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत श्री आईजी सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किया।..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 02 Sep 2015, 15:21:19
समाजिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रांतीय मीडिया प्रभारी कैलाश मुकाती मनावर, अध्यापक नरेंद्र सिर्वी, हीरालाल सिर्वी कापसी, राधेश्याम मुकाती मनावर, महेश आर्य गंधवानी एवं कांतिलाल गेहलोत कुक्षी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में सिर्वी संदेश के संपादक महेंद्र राठौड़, पूर्व अध्यक्ष नारायण सुनारिया, गोविंद चोयल जाजमखेड़ी, लक्ष्मण पटेल बालीपुर, महेंद्र सेप्टा, जितेंद्र शिंदे कोणदा, पन्न्ालाल मुलेवा बड़ग्यार, खेमराज बरफा लोहारी, लक्ष्मण राठौड़ लोणी, डॉ. विष्णु बरफा आली आदि उपस्थित थे। संचालन नरेंद्र सिर्वी ने किया। आभ्ाार जिला कोषाध्यक्ष प्र..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 02 Sep 2015, 14:26:35
मनावर।श्री आईजी विद्या पीठ राजगढ़ में दिनांक 30।08।15 को समाज की बैठक रखी गई। सर्व प्रथम माँ आईजी की आरती एव जय घोस के साथ प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल जी मुकाती बडवानी ,परगना अध्यक्ष बाबुलालजी चोधरी ट्रस्ट अध्यक्ष नारायणजी भायल ,प्रांतीय उपाध्यक्ष नारायणजी पंवार एव स्वजातीय बन्धुओ ने प्रारंभ्ा की। तत्पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष एव पेमाजी सोलंकी का ट्रस्ट अध्यक्ष एव परगना अध्यक्ष ने स्वागत किया। ट्रस्ट सचिव हुक्मिचंदजी चौधरी ने बैठक के उदेश्यों के बारे में एजेंडे का वाचन कर जानकारी दी ।प्रथम बिंदु आई माताजी के 600 वे प्रकटोंत्सव को धूम धाम से मनाने के विषय पर विशेष चर्चा हुई..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 31 Aug 2015, 15:35:02
श्री आईजी विद्या पीठ राजगढ़ में दिनांक 30.08.15 को समाज की बैठक रखी गई। सर्व प्रथम माँ आईजी की आरती एवं जयघोष के साथ प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरजी मुकाती बडवानी ,परगना अध्यक्ष बाबुलालजी चौधरी ,ट्रस्ट अध्यक्ष नारायणजी भायल ,प्रांतीय उपाध्यक्ष नारायणजी पंवार एवं स्वजातीय बन्धुओ ने पूजा अर्चना की। तत्पश्चात् प्रांतीय अध्यक्ष महोदय एवं पेमाजी सोलंकी का ट्रस्ट अध्यक्ष एवं परगना अध्यक्ष ने स्वागत किया। ट्रस्ट सचिव हुक्मिचंदजी चौधरी ने बैठक के उदेश्यों के बारे में एजेंडे का वाचन कर जानकारी दी। प्रथम बिंदु आई माताजी के 600 वे प्रकटोंत्सव को धूम धाम से मनाने विषय पर विशेष चर्चा हुई। ..
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार कालापीपल on 31 Aug 2015, 12:15:30
Patron - संरक्षक
Pukhraj ji S/O Late Sh Dhula ram choyal 2 Gh 8,Kamla nehru nagar,, 94141-34301
President- अध्यक्ष
Madan singh choudhary S/O Late Dr.Virda Ram Sindra 3,Choudhary colony,Ajmer Road,, 94140-53258
Vice president उपाध्यक्ष
Natharam S/O Sh Indaram Gehlot 114 A,Dr.Rajendra Nagar,200' Bye Pass,, 94131-15070
Vice president उपाध्यक्ष
Nathuram S/O Sh Ghisaram Barfa Chhatrachhal Ngr,Malviya Ngr., , 98290-52859
Secretary सचिव
Kanaram S/O Sh Ganeshram Kag 35,Panchwati Colony,Ajmer road, ,94143-21809
Asstanat secretary सहायक सचिव
Mangi Lal S/O Sh Kuparam Parihar 3A,Jain Vihar,Ajmer Road, , 92149-88293
Asstanat secretary सहायक सचिव
Dev prakash S/O Sh Punaram Choyal 4,Panchwati Ext.Ajmer Road 93147-94793
Cashier कोषाध्यक्ष
Kishan lal S/O Sh Chhotharam Kag 36 B,Ganesh Nagar,New sanganer Road, , 85598-00199
coordination secretary सह सचिव
Vena ram S/O Sh Punaram Choyal 64 A,Panchwati Colony,Ajmer road,, 93145-00896
Working member कार्यकारिणी सदस्य गण
1.Voraram S/O Sh Jasaram Choyal 35,Panchwati Colony,Ajmer road, , 97721-50925
2.Hanuman S/O Sh Kaluram Barfa 3/35,S.F.S,Agrawal Farm, 98299-32546
3.Rajendra Singh S/O Sh Kansingh Rathor D/2,Nirman Nagar,Ajmer Road, 94143-36150
4.Mularam S/O Sh Ghisaram Barfa 24,Chhat..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 31 Aug 2015, 12:11:54
विलीवाकम : चेन्नई विलीवाकम की नई कार्यकारिणी का चुनाव दिनांक 30.08. 2015 को सीरवी विलीवाकम बडेर में सम्पन हुआ, जिसमे सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में चुने गये पदाधिकारियों व् कार्यकारिणी सदस्यों के नाम इस प्रकार है।

अध्यक्ष प्रभुरामजी सानपरा
उपाध्यक्ष मंगलरामजी बर्फा
सचिव नेमारामजी हाम्बड़
उपसचिव जयपालजी राठौड़
कोषाध्यक्ष बालूरामजी पंवार
सहकोधाक्षय भंवरलालजी हाम्बड़

सलाहकार सदस्य

भींजारामजी राठौड़
ओगडरामजी सेपटा
पुनारामजी काग
बाबुलालजी सिन्दड़ा
हिमतारामजी पंवार
हीरालालजी सानपरा
भंवरलालजी परिहार
क..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Aug 2015, 12:10:27
जीडीमेटला हैदराबाद की नई कार्यकारिणी का चुनाव दिनांक 30.08. 2015 को सीरवी जीडीमेटला बडेर में सम्पन हुआ, जिसमे सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। नई कार्यकारिणी में चुने गये पदाधिकारियों व् कार्यकारिणी सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं :-


अध्यक्ष्- श्रीमान चेनाराम जी चोयल
उपाध्यक्ष प्रथम- श्रीमान जीवाराम जी हाम्बड़
उपाध्यक्ष दिर्तीय- श्रीमान देवाराम जी काग
सचिव- श्रीमान सोहनलाल जी देवड़ा
सहसचिव- श्रीमान डुंगाराम जी सिन्दडा
कोषाध्यक्ष- श्रीमान दुर्गाराम जी मुलेवा

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री चेनाराम जी चोयल एवं सचिव श्री सोहनलाल जी देवड़ा ने समाज के सभ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Aug 2015, 06:50:54
माँ श्री आईजी का अवतरण के वर्ष 600 वाँ जयंती दिवस : विक्रम संवत् 2072 भादवी सुदी बीज, सन् 2015
---------------------------------------------
बन्धुओं
विक्रम संवत् 2072 भाद्रपद् की शुक्ल पक्षीय द्वितीया, सन् 2015 सितम्बर दिनांक 15 मंगलवार का दिन हमारे समाज सीरवी ( क्षत्रिय ) खारङिया के लिए विशेष पर्व दिवस है । आज ही के दिन विक्रम संवत 1472 गुजरात के अम्बापुर में हमारी इष्टदेवी श्री आई माताजी का अवतरण हुआ था ।
श्री माताजी विक्रम सं 1512 में अम्बापुर से आबू-पर्वतमाला होते हुए वि. सं 1515 के आस पास राजस्थान के नारलाई, डायलाणा, भैसाणा, सोजत, पतालियावास (यह एक बेरा है ) वगैरह गाँवों का भ्रमण कर अपने भक्तों को लाभान्वित किया और व..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 29 Aug 2015, 11:17:33
ओंकारेस्वर में समाज की धर्मशाला में आई माता जी का छोटा मन्दिर बनाकर उसमे गादी पाठ व मूर्ति स्थापना के सम्बन्ध में रविवार को बड़वाह (खरगोन) में तिरुपति ग्रीन नर्सरी में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय पारित किया गया की आगामी दिनों में मुहर्त निकालकर पूज्यनीय धर्मगुरु श्री माधव सिंह जी दीवान साहब के समयानुसार उनके कर कमलो से प्राण प्रतिष्ठा करवाने का निर्णय लिया गया। सर्व प्रथम ओंकारेस्वर ट्रस्ट सचिव श्री धनश्याम जी परिहार ने बैठक के मुख्य बिंदु रखे।बैठक को प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनोहरलाल जी मुकाती, प्रांतीय महासचिव श्री भगवान जी लचेटा,श्री किशन जी म..
Result : 226 - 240 of 2067   Total 138 pages