सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 226 - 240 of 2969   Total 198 pages
Posted By : दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर 12 Jun 2021, 04:31:10
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा श्री दीपक चोयल बने लेफ्टिनेंट/ सेवा जम्मू
पाली/जैतारण आगेवा:- श्री दीपक सीरवी सुपुत्र श्री लाबूराम सीरवी ( सेवानिवृत्त- वायु सेना ) माता श्रीमती रीना चोयल मूलनिवासी बेरा मोमार ,आगेवा (जन्मदिन- 01 नवंबर 1999) के सैन्य अधिकारी ,लेफ्टिनेंट बनने पर सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
होनहार प्रतिभा ने कक्षा दसवीं सन-2015 में (ग्रेड-10/10) के.वी.हैदराबाद से की। कक्षा बारहवी सन् -2017 ( साइंस विषय - 98.1%) नारायणा संस्थान (तेलंंगाना बोर्ड) हैदराबाद से उत्तीर्ण की |

श्री दीपक का सन् 2017 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) पुना में चयन ..
Posted By : राजू सीरवी - दिल्ली 21 May 2021, 08:13:16
( जिसमें समय की मांग को देखते हुए अधिकांश शेक्षणिक गतिविधियों के लिए )


गोपाराम चौधरी - पंवार ( सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग ) अध्यक्ष, सीरवी शिक्षा विकास समिति, राजस्थान व राष्ट्रीय समन्वयक, नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान के

माताजी श्रीमती सिगी देवी ( उम्र 90 वर्ष ) धर्मपत्नी स्व. श्री उर्जारामजी पंवार - सीरवी का आकस्मिक निधन, रविवार दि.16.05.2021 को दोपहर बाद 5.00 बजे, बेरा-बादेला ( धोरायत ) उचियारड़ा, बिलाड़ा, जिला जोधपुर में हुआ, दि. 17 को अन्तिम संस्कार बाणगंगा पर किया गया,
पीहर पक्ष का उठावणा - सेपटा परिवार बेरा भडेट, देवरिया, जैतारण के यहां से बुधवार दि.19 को हुआ।
Posted By : Manohar Seervi 08 Apr 2021, 13:28:38
बेंगलूर । सीरवी समाज के सभा संस्थाओं की बलेपेट आईमाता मंदिर परिसर मे अखिल भारतीय सीरवी समाज महासभा कर्नाटक की नई कार्यकारिणी गठित की गई। मीटिंग में सर्वप्रथम सभी सदस्यों द्वारा बडेर में माताजी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की गई। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समाज के सभी सदस्यों व् पूर्व कार्यकारणी की मौजूदगी में सर्वसम्मति से अध्यक्ष विरमराम सोलंकी, उपाध्यक्ष फाऊलाल परिहारिया, पुनाराम बर्फा, नेनाराम चोयल, ढगलाराम चोयल, सचिव लक्षमण राम आगलेचा, कोषअध्यक्ष बाबुलाल परिहार, वेनाराम बर्फा, उमाराम हांम्बड, अशोक मुलेवा, सुरेश कुमार बर्फा, सहसचिव रूपाराम सैणचा, सह क..
Posted By : Manohar Seervi 06 Apr 2021, 13:21:50
बिलाड़ा से आदरणीय
*श्री अशोक चोयल पुत्र श्री मांगीलाल जी चोयल बेरा ख़ातियो की ढिमडी जेलवा बिलाड़ा, जोधपुर SSC में CENTRAL GST & CUSTOM INSPECTOR पद पर चयनित होने पर सीरवी समाज डॉट कॉम वेबसाइट परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं।
सादर अभिनन्दन..
Posted By : Manohar Seervi 06 Apr 2021, 13:09:17
मैसूरु।  शहर में नीला, पीला, हरा गुलाबी कच्चा-पक्का रंग, रंग डाला रे मेरा अंग-अंग गीतों की धुनों पर थिरकते महिलाएं, पुरुष, युवा व् बच्चे होली के रंग में सराबोर थे। रंगों से बचने के लिए कोई इधर भाग रहा था तो कोई उधर, परन्तु रंग, अबीर और गुलाल से सभी रंगे नजर आए।  लोग टोलियां बनाकर एक दूसरे को रंगने में मशगूल थे। छिटपुट घटनाओं के साथ शहर में होली का पर्व सोमवार को उल्लास और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। शांति व्यवस्ता कायम रखने के लिए पुलिस-प्रशासन भी सख्त नजर आया। श्री आईजी सीरवी गैर मण्डल, केआरएस रोड़ बडेर मैसूरु का 14वां होली स्नेह मिलन समारोह 29 मार्च 2021 वार सोमवार को श्र..
Posted By : Manohar Seervi 06 Apr 2021, 12:23:39
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा

समाज सेवा, सौम्य स्वभाव, हँसमुख,मिलनसार, धर्म और अध्यात्म से जुड़ी प्रतिभा प्रभा चौधरी (सीरवी)
किसी ने क्या खूब कहा है-

\" जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को गूगल पर सर्च किया है
अगर आप खुद ही खुद पर भरोसा नहीं करोगे तो ,कोई और क्यो करेगा ।\"

इसी जज्बे और आत्मविश्वास से भरी हुई बहुमुखी प्रतिभा की धनी है प्रतिभा प्रभा सीरवी । सरल स्वभाव और अपनी ओजस्वी वाणी से किसी को भी प्रभावित करने की क्षमता रखने वाली प्रभा सीरवी का जन्म पाली जिले में दिनांक 22-8-1989 को श्री मान वोरारामजी सिरवी व माता श्रीमती पदमा देवी के घर में हुआ। प्रारंभिक ..
Posted By : Manohar Seervi 06 Apr 2021, 12:17:22
बेंगलुरु । शहर के सराई पालिया स्थित शिव मन्दिर परिसर में राजस्थानी परम्परा के अनुसार राजस्थानी महिलाओं ने दशामाता की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। दशा माता की पूजा करने के लिए सुबह से ही मंदिर में महिलाओं की कतारें देखने को मिली। इस दौरान महिलाओं ने पीपल की परिक्रमा कर वृक्ष पर धागा बांधकर जीवन साथी की लंबी उम्र की कामना की। सुहागिनों ने व्रत रख कर दशा माता की पूजा-अर्चना कर कथा भी सुनी। साथ ही कथा पूर्ण करने के बाद घर के बाहर स्वास्तिक व हाथों के छापे लगाए। पूजा सीरवी ने जानकारी में बताया की होली के दसवे दिन राजस्थान में दशामाता व्रत पूजा का विधान है। सौभाग्य..
Posted By : 27 Mar 2021, 10:49:11
श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति (राष्ट्रीय स्तरीय समिति) द्वारा आज बिलाडा परगना क्षेत्र में सीरवी समाज के आर्थिक रूप से अक्षम/ जरूरतमंद परिवारों के होनहार विद्यार्थियों को विद्यालयी फीस जमा करवाने हेतु छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किए गए, इस अवसर पर समिति संरक्षक एवं समाजरत्न श्री राम लाल जी सेणचा, अध्यक्ष समिति श्री सुजाराम सीरवी बाली , श्री बाबूलाल जी चोयल (धाकड़ी), श्री लुम्बाराम जी सेणचा (सारंगवास), श्री हेमाराम जी सीरवी (बिलावास), श्री धन्नाराम राठौड़, चन्द्र सिंह राठौड़,श्री शेरा राम सीरवी की उपस्थिति में जया सीरवी पुत्री स्व. श्री अशोक लेरचा, बढ़ेर बास बिलाडा ..
Posted By : 22 Mar 2021, 04:51:14
दिल्ली/ तारीख 21 मार्च रविवार को डॉक्टर श्री धर्माराम के फार्म हाउस पर सीरवी समाज दिल्ली के प्रमुख सभी गणमान्य नागरिकों ( श्री भंवरलाल, राजू सीरवी , श्री गेनाराम, श्री बगदाराम , श्री ताराराम, श्री जोधाराम, श्री बाबूलाल, डॉक्टर श्री महेंद्र कुमार, कवि श्री देवहरि ,श्री प्रतापजी व श्री श्रवण कुमार जी , श्री रतन लाल उपस्थित रहे।) द्वारा एक जनरल मीटिंग रखी गई। दिल्ली में सीरवी समाज के लिए छात्रावास हेतु भूखंड पर लम्बी चर्चा हुई। डॉक्टर ने कहा की दिल्ली में हमे छात्रावास हेतु भूखंड के लिए प्रयास कर सफल बनाना है आज हमारे समाज मे वर्तमान स्थिति को देखते हुए शिक्षा विकास पर जोर देन..
Posted By : Durga Ram 16 Mar 2021, 04:54:37
पाली /सेवानिवृत्ति के बाद ज्यादातर लोग आराम पसंद हो जाते हैं, लेकिन पूर्व पाली जिला खेल अधिकारी व अखिल भारतीय सीरवी महासभा के खेल महासचिव सेवानिवृत्त खेल अधिकारी श्रीअगराराम चोयल चौधरी (सीरवी )का दमखम अभी बरकरार है ।वह खेल में तो सक्रिय है ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में जयपुर में आयोजित राजस्थान स्टेट मास्टर्स एथलेटिक प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त खेल अधिकारी श्री अगराराम चोयल चौधरी ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया।पूर्व खेल अधिकारी चौधरी ने 60 से 65 आयु वर्ग में 200 मीटर दौड़ में 27.84 सेंक..
Posted By : Omprakash Panwar Jodhpur 05 Mar 2021
जोधपुर शहर मे बनाड़ रोड़ पर प्रायोजित धार्मिक आस्था का प्रतीक एवं शिक्षा से समावेशित सामाजिक भवन (श्री आईमाता मन्दिर, कोचिंग सेंटर एवं अतिथि गृह) का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जोधपुर शहर मे बनाड़ रोड़ पर लगभग छः हजार स्कॉयर फिट जमीन खरीदकर नियमानुसार सीरवी समाज जोधपुर संस्थान के नाम पंजीयन करवाने के पश्चात भवन निर्माण अनुज्ञा प्राप्त कर निर्धारित भवन निर्माण संरचना के अनुसार निर्माण कार्य प्रगति पर है।
भवन निर्माण मे पर्याप्त धन की आवश्यकता होने पर सीरवी समाज जोधपुर द्वारा प्रवास मे निवासरत स्वजातिय बन्धुओं से सहयोग लेना सुनिश्चित किया गया एवं हमारे समाज की ..
Posted By : Manohar Seervi 21 Feb 2021, 13:49:37
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के तत्वावधान में संचालित सीरवी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति द्वारा आज स्थानीय सीरवी समाज बगेची में स्थित एस जे डी पब्लिक स्कूल में पांचवे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया! यह आयोजन स्व.श्री बाबूलाल जी परिहार की मधुर स्मृति में आयोजित किया गया! कार्यक्रम का शुभारंभ भामाशाह श्रीमती मांगीदेवी परिहार द्वारा किया गया! सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा अध्यक्ष श्री तरुण मुलेवा, सीरवी चिकित्सा एवम स्वास्थ्य समिति प्रभारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 432 रक्तवीरो ने रक्तदान किया! शिविर में कुल 27 महिलाओ ने भी रक्तदान किया! इस ..
Posted By : Manohar Seervi 14 Feb 2021, 15:15:02
माही बीज पर ज्ञानकोष की वेबसाइट लांच

शनिवार, बिलाड़ा

सीरवी समाज की पहली शैक्षणिक वेबसाइट की लांचिंग आज

सीरवी ज्ञानकोष शिक्षा सेवा संस्था (रजि.) के बैनर तले समाज की पहली शैक्षणिक वेबसाइट seervigyankosh.com की लांचिंग माही बीज के शुभ मौके पर श्री आईजी महिला महाविद्यालय, बिलाड़ा के प्रांगण में बिलाड़ा पालिकाध्यक्ष श्री रुपसिंह परिहार के हाथों हुई।।
कार्यक्रम की शुरुआत मां आईजी और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।। संस्था की ओर से पालिकाध्यक्ष और अन्य गणमान्य अतिथियों का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया।।
पालिकाध्यक्ष परिहार ने बताया कि यह वेबसाइट डिजिटल श..
Posted By : Rahul Seervi MP 22 Jan 2021, 10:34:57
गाँव-बँगरेड/बड़नगर/उज्जैन- गाँव बँगरेड मे श्री आई माताजी के नवनिर्मित मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 29 अप्रेल 2021 से 3 मई 2021 को होने जा रही हैं। मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर सीरवी समाज बँगरेड तैयारियों में जुटा हुआ है। समाज के सदस्य गणों ने बिलाङा जाकर आई पंथ के धर्मगुरु परम श्रद्धेय दीवान साहब श्रीमान माधवसिंहजी को नारियल देकर आने का निमंत्रण दिया गया। जिसमे गाँव बँगरेड के भागीरथ जी सिर्वी, कैलाश जी सिर्वी, राधेश्याम जी सिर्वी, राकेश जी सिर्वी एवं बलराम सिर्वी आदि समाजजन उपस्थित थे। साथ ही गुरुजी ने मालवा की माटी मैं प्रथम आगमन के लिए समाजबंधुओ का निवेदन स्वीकार किया।..
Posted By : दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर 15 Jan 2021, 07:01:20
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
\'\'बिना काम के मुकाम कैसा?
बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हासिल हो मंजिल,
तो राह में, रही आराम कैसा ?

यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ा मूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते है। ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।

सरल स्वभाव, व्यवहार कुशल, न्यायप्रिय, ईमानदार, सबको साथ लेकर चलने वाली जुझारू एवं कर्मठ, मिलनसार जिला परिषद सदस्य दुर्गा सीरवी का जन्म 6 मई 1995 को राजस्थान के पाली जिले के रानी तहसील के गांव नवागुडा (हाल खोड़) के साधारण परिवार में ह..
Result : 226 - 240 of 2969   Total 198 pages