सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 286 - 300 of 2969 Total 198 pages
Posted By : Manohar Seervi 24 Feb 2020, 14:14:22
मैसूरु। श्री आईजी सीरवी गैर मंडल, केआरएस रोड़ बडेर मैसूरु की नई कार्यकारणी का गठन दिनांक 23 फरवरी, 2020 वार रविवार को आईमाता मंदिर परिसर में किया गया। मीटिंग में सर्वप्रथम सभी सदस्यों द्वारा बडेर में माताजी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की गई। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समाज के सभी सदस्यों व् पूर्व कार्यकारणी की मौजूदगी में सर्वसम्मति मोहनलाल सोलंकी को अध्यक्ष तथा मंगलाराम काग को उपाध्यक्ष चुना गया है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी एवं उपाध्यक्ष मंगलाराम काग ने समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कार्यकारिणी सबके सहयोग व् मार्ग..
Posted By : Manohar Seervi 21 Feb 2020, 14:51:40
बैगलोर / सीरवी समाज परगना समिति बिलाडा बैगलोर का सांतवा वार्षिक सम्मेलन परम पुज्य पुजारी भंवर महाराज नारलाई धाम के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसमे बडी सख्या में स्वजातिय बंधुओ ने भाग लिया ।
पुजारी जी का परम्परागत स्वागत सत्कार किया गया ।मारवाड से पधारे अतिथियो को भी मंचासीन कर उनका स्वागत किया गया ।पूजा अर्चना व माताजी की आरती के बाद मंचीय कार्यक्रम शुरु हुआ। सचिव श्री माधुप्रकाश लालावत ने ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन कराने के लिये ट्रस्टी मेम्बर बनाने का आह्वान किया ।बडी संख्या में ट्रस्टी बनाये गये ।राजेन्द्र कुमावत एण्ड पार्टी द्वारा सुंन्दर भजनो की ..
Posted By : Manohar Seervi 21 Feb 2020, 10:50:58
मैसूरु / रक्तदान महादान गौभक्त संगठन मैसूर की ओर से मैसूर के पिंजरापोल गौशाला मैं महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लापसी और हरा चारा गौमाता को खिलाया गया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष करमाराम सीरवी, सचिव देवेंद्र परिहारिया, उपाध्यक्ष दानाराम परिहार, प्रकाश राठौड़, कोषाध्यक्ष पारसराम बोराणा, संगठन मंत्री विकास राठौड़, योजना मंत्री गुदडराम काग, सोशल मीडिया प्रभारी रमेश चोयल, समाजसेवी डॉ महेंद्र सिंह राजपुरोहित, पृथ्वी सिंह चांदावत, बगदाराम कुमावत सहित बड़ी तादाद में गौभक्त, महिलाएं तथा नन्हें मुन्ने गौभक्त मौजूद रहे।..
Posted By : Manohar Seervi 11 Feb 2020, 05:00:25
मैसूरु / शहर के रक्तदान महादान गौ भक्त संगठन के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल उड़ीसा राज्य में जगन्नाथपुरी पहुंचा l पूरी में उत्कल ब्लड डोनर्स कोर ग्रुप ओडिशा 2020 के तत्वावधान में \"समर्पण उत्कल रक्तवीर सम्मान\" समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर किया गया। इसमें देश भर के निजी तौर पर संचालित 87 रक्तदान संगठनों के सदस्यों का चयन कर आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओडिशा के राज्यपाल गणेशीलाल रहे। तथा पूरी के विधायक जयंता कुमार सारंगी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में अपने क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को समय पर निशुल्क रक्त उपलब..
Posted By : 10 Feb 2020, 04:29:31
*कानाराम जी को जिला कलेक्टर डूंगरपुर बनने पर हृदय की गहराई से बधाई,यह सीरवी समाज के लिए बहुत ही गौरव का पल हैं,आजाद भारत में पहली बार कोई सीरवी बंधु राजस्थान में जिला कलेक्टर पद को सुशोभित करेगा*
कानाराम जी को जिला कलेक्टर डूंगरपुर बनने पर सीरवी समाज डॉट कॉम की तरफ से हार्दिक बधाई एवं अभिनन्दन.....
Posted By : Manohar Seervi 09 Feb 2020, 10:52:26
मैसूरु / शहर में आगामी 09 मार्च को होलिका दहन होगा और अगले दिन होली खेली जाएगी। शहर में होलिका उत्सव समितियों के गठन और तैयारियों का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है। चन्दन की नगरी मैसूरु शहर में सबसे बड़ी होलिका दहन का आयोजन केआरएस रोड़ स्थित सीरवी समाज के आईमाता मन्दिर परिसर में होता है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री आईजी सीरवी गेर मंडल मैसूरु सदस्यों ने यहां मन्दिर परिसर में होली से एक माह पूर्व स्थापित होने वाला होली का डांडा शनिवार को पूर्णिमा के दिन शुभ मूहूर्त में विधि-विधान के साथ होली दंड का रोपण किया गया। मंदिर के पुजारी पुनाराम सीरवी ने वैदिक मंत्रोच्चार से होली द..
Posted By : Manohar Seervi 08 Feb 2020, 13:58:58
मैसूरु। सीरवी स्पोर्ट क्लब एवं चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सीरवी समाज के धर्म गुरु श्री दीवान माधव सिंह जी के 77 वे जन्म दिवस के उपलक्ष पर यहाँ के जे के मैदान में श्री आईजी क्रिकेट कप 2020 का 10 वा आयोजन 2 फरवरी से शुरू हुवा। जिसका समापन्न समारोह रविवार 8 फरवरी को हुवा। श्री आईजी स्पोर्ट क्लब के अध्य्क्ष गोपाराम राठौड़ ने बताया की 7 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में मैसूरु ,मंड्या ,चामराज नगर ,कोडागु ,हासन सहित कुल 10 टीमों ने भाग लिया जिसमे 20 लीग 4 कोटर 2 सेमीफाइनल 1 फाइनल कुल 27 मैच खेले गए। शनिवार को फाइनल मुकाबला ट्रॉफी फाईटर के जी कोप्पल व आईजी स्ट्राइकर केआरएच - गायत्रीपुरम ..
Posted By : Manohar Seervi 08 Feb 2020, 00:58:03
पाली/बाली / नगर में रथनुमा नवनिर्मित श्रीआई माताजी के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा, पाट एवं अखंड ज्योति स्थापना महोत्सव शुक्रवार को संपन्न हुआ । महोत्सव के सातवें दिन सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह की उपस्थिति में प्राण-प्रतिष्ठा, पाट एवं अखंड ज्योति की स्थापना की गई। उसके बाद धर्मसभा व महाप्रसादी का आयोजन किया गया। महाप्रसादी में थर्माकोल की थालियों का उपयोग कर 25 हजार लीटर पानी की बचत की गई। इस मोके पर मुन्नाराम गहलोत ने माताजी का कलश चढ़ाया। वहीं हवन यज्ञ में पूर्णा हूति देकर माताजी की महाआरती की गई। इस मोके पर हेलिकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की गई।
भजन संध्या मे..
Posted By : Manohar Seervi 07 Feb 2020, 01:09:48
बाली | नगर में रथनुमा नवनिर्मित श्रीआई माताजी के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा, पाट एवं अखंड ज्योति स्थापना महोत्सव के दौरान गुरुवार काे छठे दिन आई माताजी के धर्मरथ (वैल) एवं धर्मगुरु दीवान माधवसिंह का बधावणा किया गया। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में लगभग 21 हजार लोगों के शामिल होने का दावा किया गया। शोभायात्रा नगर के गौरव पथ से रवाना हुई, जो नगर के शिवाजी चौक, महाराणा प्रताप चौक, पृथ्वीराज चौहान चौक होते हुए वडेर में समापन किया गया। शोभायात्रा को 1.5 किलोमीटर का सफर तय करने में 6.30 घंटे का समय लगा। शाेभायात्रा मंे सजे-धजे 2 हाथी माताजी के सवारी काे लेकर चल रहे थे। ढो..
Posted By : Manohar Seervi 04 Feb 2020, 11:43:11
गुजरात। आईमाताजी मन्दिर अमियापुर धाम गांधीनगर हाईवे अहमदाबाद अमियापुर गुजरात की नई कार्यकारिणी का गठन बर्फा अध्यक्ष, परिहार सचिव
अध्यक्ष - सोनाराम बर्फा, सचिव भेराराम परिहार, कोषाध्यक्ष - कानाराम पंवार, उपाध्यक्ष- भेराराम बर्फा, उप सचिव - गणेश राम सेपटा, उप कोषाध्यक्ष - पारसराम पंवार
सहलकार सदस्य
लालराम गेहलोत, भंवरलाल काग, हँसाराम चोयल, ओगड़राम काग, मोतीराम सेपटा, मूलाराम काग
नई कार्यकारिणी का गठन
1. एरिया साबरमली
सोहनलाल बर्फा, भेराराम परिहार, सोनाराम बर्फा, निकुंज बर्फा, हरजीराम परिहार
2. राणिप
छगनलाल सेपटा, सुरेश गेहलोत, भेराराम सोलंकी, गणेशराम स..
Posted By : Raju Seervi 03 Feb 2020, 01:03:26
बिलाड़ा / सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के तत्वावधान में संचालित सीरवी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति की ओर से रविवार को एसजेडी स्कूल में चौथा रक्तदान शिविर हुआ। इसमें 447 महिला व पुरुषों ने रक्त दिया। समिति ने इन सबका एक-एक लाख का दुर्घटना बीमा कराया। पिछले 3 शिविरों में 1063 यूनिट रक्त आया था। इसमें सेे 635 यूनिट रक्त मरीजों को उपलब्ध करवाया। संस्था की ओर से बिलाड़ा व जोधपुर में दो काउंटर बनाए गए हैं। यहां से मरीज व उनके परिजन रक्त ले जा सकते हैं। साथ ही प्लेटलेटस व विशेष ग्रुप के लिए रक्तदाता को उसी समय बुलाकर रक्तदान करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि अमराराम, महेंद्र रा..
Posted By : Manohar Seervi 02 Feb 2020, 01:28:55
बिलाड़ा / सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के तत्वावधान में संचालित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति की ओर से रविवार सुबह 9 बजे समाज की बगेची एसजेडी स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सीरवी समाज सहित 36 कौम के लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए इस बार समिति की ओर से शिविर में रक्तदान करने वाले हर रक्तदाताओं का एक साल के लिए दुर्घटना बीमा करने के साथ ही हेलमेट का वितरण किया जाएगा।
अध्यक्ष तरुण मुलेवा व प्रभारी गजेंद्र राठौड़ ने बताया चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति की ओर से यह चौथा शिविर आयोजित करवाया जा रहा है। पिछले शिविरों से हम रक्तदाताओं को हेलमे..
Posted By : Raju Seervi 29 Jan 2020, 08:01:57
पाली / सीरवी समाज की ओर से माही बीज को लेकर शहर में गाजे-बाजे के साथ आईमाता की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल विभिन्न झांकियां एवं सिर पर कलश धर चल रही बालिकाओं ने मन मोह लिया। शोभायात्रा में माही बीज को लेकर दैनिक भास्कर की ओर से आईमाता के हाथों रखे 515 साल पुराने दुर्लभ नारियल-ज्योति के दर्शन शीर्षक से प्रकाशित खबर का बैनर बनाकर भी शोभायात्रा में लगाया गया। समाज के लोगों ने दैनिक भास्कर के कवरेज की सराहना भी की। सीरवी समाज सेवा समिति के सचिव चंद्रशेखर भायल ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर सीरवी समाज के बंधु सुबह से ही महात्मा गांधी काॅलोनी स्थित आईमाता वडेर मे..
Posted By : Manohar Seervi 28 Jan 2020, 14:21:09
बेंगलुरू। सीरवी समाज ट्रस्ट बन्नेरघट्टा का 13 वां वार्षिक सम्मेलन एवं माही बीज महोत्सव धुमधाम से मनाया गया। श्री आई माताजी टेंपल बन्नेरघट्टा समाज के मुख्य संरक्षक भीकाराम काग, सहसंरक्षक जयराम मुलेवा की उपस्थिति में रात्रि जागरण एवं बोल्यो का कार्यक्रम हुआ । जिसमें समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रातः काल माता जी की पूजा अर्चना के बाद समाज भवन से होते हुए चंपकधाम मंदिर तक वरघोड़ा धूमधाम से निकाला गया जिसमे नवयुवक मंडल, गैर मंडल एवं महिला मंडल का अभूतपूर्व सहयोग रहा, अध्यक्ष माधु प्रकाश लालावत ने आम सभा में अतिथियों का स्वागत किया, सचिव गणेश राम पालावत प्र..
Posted By : Manohar Seervi 28 Jan 2020, 13:06:01
धुलेट| सिर्वी समाज द्वारा रविवार को माही बीज महोत्सव मनाया। शनिवार की शाम आई माता मंदिर में भजन कीर्तन हुए। बीज के दिन माताजी मंदिर को फूलों से सजाया। भक्त माताजी के भोग के लिए खीर, लापसी, नारीयल, घी लाए। सुबह की आरती के बाद प्रसाद बांटा। इसके बाद ढोल धमाकों व बैंडबाजे के साथ समाज ने प्रतीक चिह्न लेकर गांव में शोभायात्रा निकाली। युवाओं ने डांडिया रास किया। महिलाएं आई माता के मंगल गीत गाते चली। शोभायात्रा बड़े चौक से होते हुए कालिका माता मंदिर पहुंची। वहां से हाईवे से होते हुए गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति ने केले बांटे। छोटा चौक होकर माताजी के मंदिर पह..
Result : 286 - 300 of 2969 Total 198 pages