सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 286 - 300 of 2095 Total 140 pages
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi Hyd. on 25 Jun 2015, 14:39:09
सीरवी समाज के लिए शिक्षा के क्षेत्र में पाली सांसद पी.पी. चौधरी और राजस्थान की मुख्यमन्त्री वसुंन्धरा राजे का सराहनीय कदम।। अगर सपना सच होता है तो ख़ुशी की बात होगी।।।
(Note Date 17 जून 2015 पढ़ा जावे)..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 22 Jun 2015, 11:53:31
दीवान साहब चला रहे है धर्मशालाओं के निर्माण का दौर, पुष्कर हरिद्वार के बाद अब महेश्वर में.. फिर रामदेवरा की करेंगे तैयारी।
दक्षिण भारत मे व्यापार के लिए गए प्रवासी बन्धु अब स्वयं की गाड़ियो से मारवाड़ आने लगे है आन्ध्र प्रदेश तेलंगाना तमिलनाडू कर्नाटक आदि से आने जाने पर महेश्वर रास्ते मे एसे समय पर आता है जब रात्रि विश्राम की आवश्यकता होती है इसी को ध्यान मे रखते हुए महेश्वर मे दीवान हरिदासजी के स्मारक के जिर्णोंदार के साथ साथ ठहरने के लिए धर्मशाला की अत्यन्त आवश्यकता है नर्भदा तट पर स्थित नृसिंह टेकरी क्षेत्र मे अंगीरातीर्थ के समीप बनी दीवान हरिदासजी समाधी स्थल ..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi on 18 Jun 2015, 04:37:24
पाली सांसद पी.पी. चौधरी का हैदराबाद आगमन आज।
पाली लोकसभा सांसद, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के रास्ट्रीय अध्यक्ष और जॉइंट पार्लियामेंट कमिटी (ऑफिस ऑफ़ प्रॉफ़िट) के चैयरमेन पीपी चौधरी आज हैदराबाद दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है।
20 जून को जॉइंट पार्लियामेंट कमिटी (ऑफिस ऑफ़ प्रॉफ़िट) की मीटिंग में भाग लेने पाली सांसद हैदराबाद आ रहे है। पाली सांसद बनने के बाद यह हैदराबाद का दूसरा दौरा है। इसके पहले आप शमसाबाद में श्री आई माता जी मंदिर (बडेर) की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने हैदराबाद आये थे।
पाली सांसद जोधपुर से कोलकाता व मुंबई होते हुए आज शाम 8 बजे शमसाबाद एयरपोर्ट पर पहुचेंगे जह..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार (कालापीपल) on 15 Jun 2015, 07:27:
सनातन धर्म के प्रखर प्रवक्ता हिन्दूत्व के महान जयघोष सीरवी समाज के लाडले 31 वर्षीय राष्ट्रीय कवि श्री मुकेश मोलवा ( मुलेवा) सीरवी समाज ही नही अपितु सम्पूर्ण भारत वर्ष मे वीरता के रस को भरने वाला चमकता सितारा है जो अपनी स्वर्णीम आभा से भारतीय काव्य मंचो को आलोकित कर रहे है।
आपका जन्म म.प्र. के धार जिले की सरदार पुर तहसील के ख्यात ग्राम रतनपुर मे पिताश्री कानालालजी मुलेवा के घर माता श्रीमती मानीबाई की कोख से हुआ आप बाल्यकाल से ही प्रखर प्रतिभा के धनी थे । आप बेहद मिलनसार, मृदुभाषी, सेवाभावी, निष्ठावान, सामाजिक चेतनाओं के प्रति जागरुक रहे है आपका विवाह श्रीमती मंजूषा से हुआ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 12 Jun 2015, 10:13:15
""श्री मोलवा का अभिनन्दन"" बड़नगर- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नईदिल्ली शाखा बड़नगर के द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप जयंती शौर्ययात्रा और सम्मान समारोह में क्षत्रिय कुलरत्न हिन्दूसमाज के गौरव राष्ट्रीय कवि मुकेश जी मोलवा "सिर्वी" का अभिनन्दन क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ.शिवराम सिंह जी गौर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भेरूसिंह जी चौहान, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अवनीशसिंह जी, बदनावर विधायक भँवरसिंह जी शेखावत, मान्धाता विधायक लोकेन्द्रसिंह जी तोमर, पूर्व विधायक बड़नगर वीरेंद्रसिंह जी सिसौदिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रह्लादसिंह जी सोलंकी भाजपा जिला ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 07 Jun 2015, 16:59:49
सीरवी समाज के प्रथम एयरोनौटिकल इंजिनियर बने बिलाड़ा निवासी श्री प्रकाश सीरवी S/o श्री कालुराम जी काग आपका जन्म माता श्रीमती समली देवी की कोख से दिनांक 27 नवम्बर 1995 को हुआ आपने
बिलाडा से 10वी कक्षा मे 82% 12वी कक्षा मे 79% (साइन्स -maths ) से उत्तीर्ण की 12वी के बाद हैदराबाद से एयरोनौटिकल इंजिनियरिंग मे प्रथम श्रेणी से बी.टेक डिग्री प्राप्त की यूनिवर्सिटी-JNTU कॉलेज-Institute Of Aeronautical Engineering college Hyderabad आप आपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता,गुरुजनों,भाई राजेन्द्र काग व समस्त काग परिवार को देते है आपका सपना वैज्ञानिक बनकर समाज व देश का नाम रोशन करना हैं..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi on 27 May 2015, 13:46:46
सीरवी समाज के गौरव और अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाली सांसद श्री पी.पी. चौधरी को 16वीं लोकसभा के एक साल के कार्यकाल के दौरान संसद में उनकी भूमिका को देखते हुए सांसद रत्न पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। गैर सरकारी संगठन प्राईम पोईन्ट फाउण्डेशन 2015 के सांसद रत्न एवं नवोदित सांसद रत्न पुरस्कारों के लिए उनके नाम का चयन किया है, यह पुरस्कार 11 जुलाई को आई.आई.टी. मद्रास में आयोजित ‘‘राजनीति, लोकतंत्र और शासन’’ सेमिनार में प्रदान किया जाएगा। पुरस्कृत होने वाले सांसदों का चयन उच्च स्तरीय समिति द्वारा किया गया है।
यह पुरस्कार संसद सत्र के दौरान होने वाली चर्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 May 2015, 10:02:59
( यह आलेख मेरे मित्र श्री मोहनलालजी मालवी का है जो बेंगलोर में वैज्ञानिक है... साभार - मोहनलालजी मालवी - मंगल सैंणचा )
यहां प्रस्तुत विचार चिंतन के लिए हैं एवं यह व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं समझा जाए..
एक बार जैन मुनि ने अपने प्रवचनों में "कलबी पटेल" ( यह आंजना पटेल समाज से भी जाने जाते है,जिनकी जीवन पदती सीरवी समाज से मिलतीजुलती है। किसनारामजी महाराज तो कहते ते कि सीरवी व अंजाना आपस में मामा भांजे है ) का जिक्र किया तो बहुत खुशी हुई, उन्होंने कहा कि यह समाज दहेज प्रथा से अछूता है एवं इस समाज की लड़की आज दिन तक दहेज की कभी बलि नहीं चढी...
अाज दिन तक... शब्द ने सोचने पर मजबूर कर दिया... क्य..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 May 2015, 15:52:13
मनावर। समीपस्थ ग्राम जाजमखेडी में मंगलवार को क्षत्रिय सिर्वी समाज का 7 वां सामूहिक विवाह संपन्न् हुआ। जिसमें 8 जोडे परिणय बंधन में बंध्ोंं नव दंपतियों को आशीर्वाद देने अभा सिर्वी महासभा के प्रांंतीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक भ्ाी पहंुची।
गौरतलब है कि मंगलवर को जाजमखेडी में संपन्न् हुआ सामूहिक विवाह सिर्वी समाज का 7वां आयोजन था जिसमें 8 जोडे परिणय बंधन में बंध्ो। इस अवसर पर बडी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
इसके पूर्व इस आयोजन में अतिथि के रूप में अभा सिर्वी महासभा के प्रांतीय अध्यक्षक्षमनोहरलालजी मुकाती बडवानी, प्रांतीय महासचिव भगवानजी लछेटा,सिर्वी संदेश पत..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Apr 2015, 13:03:11
सांसद श्री पी.पी. चौधरी ने लोकसभा में नियम-377 पर चर्चा में राजस्थान ऊँटों का दूध संग्रहण करने हेतु
राजस्थान के प्रत्येक जिले में अलग से डेयरी खोलने मांग की ऊँट पालको को विकास की मुख्यधारा से जोडा़ जाए - पी.पी. चौधरी
ऊँटनी के दूध के औषधीय गुणों के बारे में भी बताया
नई दिल्ली, आज दिनांक 23.04.2015 को सांसद पाली (राजस्थान) श्री पी.पी. चौधरी ने लोकसभा में नियम-377 पर चर्चा करते हुए बताया कि राजस्थान के जहाज कहे जाने वाले पशु ऊँट की संख्या में निरन्तर कमी हो रही है। उनकी माली हालत और राजस्थान के रेगिस्तानी ईलाकों में रहने वाले ग्रामिणों की इन पर निर्भरता को ध्यान में रखते हुए राजस्थान स..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Apr 2015, 14:42:07
उदेशीकुंआ । (रायपुर मारवाड़) अक्षय तृतीया ( संवत् 2072 ) उदेशीकुंआ ग्राम के सीरवियों के लिए शुभ व फलदायक साबित हुयी । जिस लगभग 21बीघा ( जमीन जो पहले 27 बीघा थी एनीकट बनने के बाद 21 बीघा जमीन रह गई ) उदेशीकुंआ सीरवी समाज में गलतफहमी पैदाकर इस जमीन को विवाददीत स्थिति में डाल दिया था।
आज दीवान माधोसिंह जी ने उस जमीन पर ग्रामवासियों व पंचो के साक्ष्य में भूमिपूजा कर विवाद को खत्म कर दिया । यह जमीन अब उदेशीकुंआ सीरवी समाज के पास यथावत रहेगी । सीरवी समाज उदेशीकुंआ की समझदार व एकता का प्रयास रंग लाया । बधाई ... हार्दिक बधाई !!..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Apr 2015, 14:24:39
नई दिल्ली। श्री पी.पी. चौधरी, सांसद पाली ने शून्य काल के माध्यम् से विलुप्त हुई सरस्वती नदी को पुनर्जीवन प्रदान करते हुए इसके भू-प्रवाह के जल को प्रयोग में लाने हेतु विस्तृत योजना बनाकर पश्चिमी राजस्थान सहित गुजरात के कच्छ क्षेत्र को पानी सप्लाई करने की मांग की आज दिनांक 20.04.2015 को पाली सांसद श्री पी.पी. चौधरी ने लोकसभा में शुन्यकाल के
माध्यम् से विलुप्त हुई सरस्वती नदी को पुनर्जीवन प्रदान करते हुए इसके भू-प्रवाह के जल को प्रयोग में लाने हेतु विस्तृत योजना बनाकर पश्चिमी राजस्थान सहित गुजरात के कच्छ क्षेत्र को पानी सप्लाई करने की मांग की श्री चौधरी ने बताया कि विलुप्त हु..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Apr 2015, 16:05:34
आज 18.04.2015 को पाली लोकसभा सांसद श्री पी.पी. चौधरी ने भारत सरकार के गृृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर राजस्थानी भाषा को संविधान की 8वी अनुसूची में सम्मिलित करने की मांग की। श्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि राजस्थानी सहित अन्य भाषाओं को मान्यता देने के प्रकरण विचाराधीन है, जिन पर वर्तमान सरकार द्वारा जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर मान्यता प्रदान कर दी जाएगी।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 07 Apr 2015, 16:02:23
सामाजिक पत्रिकाओं के सम्पादक मण्डल सहित समाज के बुद्धिजीवी-युवा पीढी के ‘‘स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’’ अन्तगर्त प्रेरित होने की अपेक्षा थी, लेकिन हुआ इसका उल्टा, सम्पादक मण्डलों के किसी भी सदस्य द्वारा आगे आकर समाज सुधार के इस संकल्प कार्यक्रमों में रूचि नही दिखायी, जब कि सामाजिक पत्रिकाओं के माध्यम से समाज में फैली कुरितियां एवं रूढिवादी परम्पराऐं सहित अधंविश्वास मिटाने का उददेश्य लेकर समाज में काम करने उक्त संकल्प कार्यक्रमों का ब्यौरा सहित नशा मुक्ति से सम्बधित वाले व दिशा देने वाले सम्पादक मण्डलों के अधिकांश सदस्य खुद दिग्भ्रमित है, तो समाज में कैसे सुध..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Apr 2015, 05:40:23
सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा, बेँगलोर का द्वितीय स्नेह मिलन व प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
परगना समिति द्वारा 11 लाख रु. दिए आईजी महाविद्यालय को भेट किया गया
बेंगलोर। सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा, बेंगलोर का स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह २ अप्रेल को मराठा हॉस्टल बेंगलोर में सम्पन्न हुआ । इस भव्य कार्यक्रम में श्री पी. पी. चौधरी, सांसद व महासभा अध्यक्ष, श्री पुखराज सीरवी (पूर्व आईजी), बेंगलोर सेन्ट्रल के भाजपा सांसद श्री पी. सी. मोहन, शिक्षाविद श्री दलपतसिंहजी हाम्बड़, महासभा के कोषाध्यक्ष श्री चंदारामजी भायल, श्रीमती विना पाणी, महासभा के राष्ट्रीय मी..
Result : 286 - 300 of 2095 Total 140 pages