सीरवी समाज - मुख्य समाचार

मध्यप्रदेश सीरवी समाज का प्रेरक गांव "सिवई शिक्षा में अग्रेषित कदम"
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 19 Feb 2016, 04:23:41
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला की राजपुर तहसील का छोटा सा गाँव सिवई डेढ़ दो छोटी गलियो में समाया यह बहुत ही छोटा गाँव जिसमे सिर्वी समाज के लोग रहते है। छोटे बड़े किसानो का यह गाँव आज से कुछ दशक पूर्व सबसे पहले हीरालाल जी देवड़ा ने हायर सेकण्डरी किया जो आज डाइट मनावर के वरिष्ठ व्याख्याता है उन्होंने शिक्षा की ऐसी अलख जगाई समाज के युवाओ को इस तरह प्रेरित किया की सिवई से इंजीनियर्स/डॉक्टर्स/ टीचर्स/ अकॉन्टेंट्स हर प्रोफेशन के दिग्गज निकले। श्री हरीश मुलेवा बीई एमटेक करने के बाद बैंगलुरु की प्रतिष्ठित कम्पनी को सेवाएं देने के साथ समाज के हितो के लिए सदैव संकल्पित है। अखिलेश देवड़ा एम डी हो या सी ए कैलाश गेहलोत या फिर कमल विमल देवड़ा जैसे टीचर्स या राहुल सेप्टा इंजीनियर इन युवाओ में कुछ तो ऐसी बात है जो समाज में एक सन्देश देती है। कल 18 फ़रवरी को सिवई जाकर मन प्रसन्न हुआ। शिक्षा के प्रति जागरूकता और समाजसेवा के द्विगुणन ने इस छोटे से गाँव को बहुत बड़ा कर दिया। कवि मुकेश मोलवा इन्दौर