सीरवी समाज - मुख्य समाचार

पाली मे सीरवी समाज ने शोभायात्रा निकालकर मनाया महोत्सव
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 11 Feb 2016, 18:01:13
देशभर में बुधवार को माही बीज पर सीरवी समाज द्वारा कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईमाता मंदिरों में कल रात को जागरण रहे तथा सुबह से ही उत्सव कार्यक्रमों की धूम रही। पाली शहर में सीरवी समाज की ओर से माही बीज को लेकर शोभायात्रा निकाली गई। माही बीज महोत्सव को लेकर जिला मुख्यालय पर सीरवी समाज के लोग सवेरे से ही महात्मा गांधी कॉलोनी स्थित आईमाता बडेर में एकत्रित होना शुरू हो गए, जहां सीरवी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष प्रभुराम वर्फा ने माताजी की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना किया। सीरवी नवयुवक मंडल के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने बताया कि शोभायात्रा आईमाता बडेर महात्मा गांधी कॉलोनी से रवाना होकर रामदेव रोड़ सिन्धी कॉलोनी मुख्य बाजार से होकर सूरजपोल समेत शहर के मुख्य चौराहों से होकर जनता कॉलोनी तक निकाली गई। शोभायात्रा के सत्यनारायण मार्ग बडेर पहुंचने पर समाज के प्रमुख खींवराज हाम्बड़, भूराराम सोलंकी, रामलाल सोलंकी, कानाराम, घीसुलाल राठौड़, स्वरूप राम अन्य समाज बन्धुओं ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर समाज के डीआर चौधरी, सीरवी युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चौधरी, सचिव अमराराम चौधरी, पेमाराम, हीरालाल, राजाराम, बाबूलाल, कानाराम, पुखराज, प्रेमप्रकाश, नारायणलाल, वेनाराम, मुन्नालाल, भीमाराम चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, मांगीलाल, वक्ताराम, चुन्नीलाल, रतनलाल, तेजाराम भायल, ओगड़राम, प्रहलाद लचेटा, रमेश चौधरी, दिनेश चौधरी समेत समाज के कई लोग मौजूद थे। शुरू किया सदस्यता अभियान धर्मसभाके दौरान सीरवी युवा परिषद की ओर से अतिथियों राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चौधरी द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत करवाई गई। इस दौरान परिषद के पदाधिकारियों ने भी समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने पर, शिक्षा को बढावा देने पर जोर दिया गया। धर्मसभा में सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का संकल्प शोभायात्राके बाद नहर रोड स्थित सीरवी छात्रावास में समाज की ओर से धर्मसभा का आयोजन किया गया। धर्मसभा में समाज वक्ताओं ने समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया। साथ ही लोगों को संकल्प भी दिलाया। धर्मसभा में समाज के पदाधिकारियों द्वारा पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद चेयरमैन महेंद्र बोहरा, रानी नगरपालिका चेयरमैन घीसुलाल चौधरी का माल्यार्पण स्वागत किया गया। साथ ही महाप्रसादी के लाभार्थी जमना देवी, केसी बाई, नारायणलाल चौहान एवं चेतन चौहान का भी स्वागत किया गया। झांकियों ने मोहा मन शोभायात्रा में आईमाता का ध्वज लिए घुडसवार आईमाता की जीवनी की झांकी, राम दरबार की झांकी, गुल्ला महाराज की झांकी, मां काली की झांकी, मां भवानी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में समाज के लोगों ने लोकनृत्य और गैर नृत्य भी किया। वहीं ट्रैक्टर पर सवार भजन मंडलियां माताजी के भजन गाते हुए चल रहे थे। सिर पर कलश लेकर चल रही बालिकाएं तथा बैंड वादक सुमधुर स्वर लहरिया बिखेरते हुए माहौल को भक्तिमय बना रहे थे। शोभायात्रा के दौरान श्री आईमाता के रथ के साथ श्रद्धालुओं को प्रसादी भी वितरित की गई। शोभायात्रा के जनता कॉलोनी स्थित आईमाता बडेर पहुंचने पर प्रसादी वितरित की गई।