सीरवी समाज - मुख्य समाचार

बेटियों को फेरों से पहले वृक्षबन्धू सीरवी कानाराम पीतावत ने दामाद से करवाया पौधारोपण
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 24 Feb 2016, 12:53:19
बिलाड़ा क्षेत्र के भावी कस्बे में सोमवार दिनांक 22 फरवरी को मुझे अनोखी रस्म के साथ हुई शादि मे शामिल होने का मौका मिला इस शादि मे पर्यावरण संजीवनी संस्थान ने अनूठी पहल की जिसमे शादी से पहले पर्यावरण प्रेमी श्री कानाराम सीरवी वृक्षबन्धु ने अपने दामाद व् बेटियो से पौधे लगाकर शादी के फेरे करवाने का फैसला लिया और शादी से फेरे के पहले दोनों दुल्हे श्री सुरेश काग पाली व सुरेश चोयल भावी और दुल्हनों सावित्री व दिव्या ने कस्बे से आधा किलोमीटर दूर हनुमान जी की बगेची में पौधरोपण करके अपनी शादि को यादगार बनाने के लिए पोधारोपण किया तथा उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगवाए यह जानकारी पर्यावरण संजीवनी संस्थान के अध्यक्ष गोविन्द सीरवी ने दी जो शादि मे फोटोग्राफी कर रहे थे। सीरवी ने यह भी कहा की हमे पर्यावरण को बचाना हे तो धरती का श्रृंगार पेड़ लगाकर ही कर सकते है ओर इससे पर्यावरण को बचाया जा सकता हे सोमवार को ऐसा अद्भुत नजारा क्षेत्र में दिनभर चर्चा का विषय रहा हे इस मोके पर पाली से पहुची बारात के दूल्हा सुरेश काग ने भी अपने ससुर जी द्वारा उठाये गए इस कदम का स्वागत किया और कहा की पुरे देश में पेड़ लगाने की मुहीम चलनी चाहिए साथ में भी अपनी शादि की साल गिरह पर 11 पोधे लगाकर लोगो को जागरूक करेंगे दुल्हन सावित्री ने भी अपने पिता द्वारा करीब दस साल से किए जा रहे इस पूण्य कार्य मे सहयोग कर सैकड़ो पोधे लगाये जा रहे उनसे वह खुश हे।