सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज परगना समिति बिलाङा बेंगलुरु के द्वारा रुग्ण वाहिनी भेट
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 21 Feb 2016, 13:13:19
आज सीरवी समाज बगेची बिलाडा उचियाडा, कल्पवृक्ष रोड़ बिलाडा के प्रांगन मैं बिलाडा सीरवी समाज परगना समिति बेंगलुरु के पदाधिकारियों के द्वारा सीरवी समाज परगना समिति बिलाडा के अध्यक्ष श्री नंदा राम मुलेवा एवं सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा के अध्यक्ष श्री देवी सिंह भींवराज के सानिध्य मैं मानव हितार्थ "रोगी वाहन" एम्बुलेंस परगना क्षेत्र को सप्रेम भेंट की, इस अवसर को यादगार स्मृति मैं सहेजने हेतु आयोजित किये गए कार्यक्रम के मुख्य अथिति अखिल भारतीय सीरवी समाज के अध्यक्ष एवं पाली लोकसभा सांसद श्री पी. पी. चौधरी, कार्यक्रम के विशिस्ट अथिति मानवाधिकार आयोग राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व आईजी पुलिस श्री पुखराज सीरवी एवं पूर्व राजस्व मंत्री पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मिश्री लाल सीरवी, सम्मानित अथिति उपखंड अधिकारी बिलाडा श्री मुकेश चौधरी, थानाधिकारी बिलाडा श्री मनोज राणा, श्री आईजी महिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी श्री ताराचंद रामावत, मरुधर केसरी रेफरल चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सीरवी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मदन सिंह राठोड , पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा देवी राठोड, वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह हाम्बड़, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राजस्थान प्रांत के अध्यक्ष श्री धन्ना राम लालावत, बेंगलोर से पधारे भामाशाह एम्बुलेंस भेंटकर्ता बिलाडा सीरवी समाज परगना समिति बेंगलुरु के अध्यक्ष श्री गोपा राम जी काग, नारायण लाल जी चांदावत, संरक्षक श्री लक्ष्मण जी लचेटा, श्री महेंद्र सिंह जी काग, श्री कैलाश जी चौधरी, श्री ओमा राम जी हाम्बड़, श्री जगदीश जी मुलेवा, एवं सीरवी समाज बिलाडा परगना क्षेत्र के सम्मानित पञ्च , नवयुवक मंडल परगना क्षेत्र के पदाधिकारी और सक्रिय सदस्यों के सानिध्य मैं मानव हितार्थ एम्बुलेंस प्रदान करने का कार्यक्रम संम्पन हुआ... बिलाडा सीरवी समाज परगना समिति बेंगलुरु के अध्यक्ष श्री गोपा राम जी काग, ने मानव हितार्थ एम्बुलेंस बिलाडा परगना क्षेत्र को समर्पित करने के साथ ही सञ्चालन हेतु एक लाख एक हजार रुपीये की रोकड़ राशि प्रदान की ... समिति द्वारा एम्बुलेंस सञ्चालन समिति के प्रभारी हेतु सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा के कोषाध्यक्ष श्री तरुण मुलेवा को प्रभार प्रदान किया गया.... साथ ही श्री आईजी महिला चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी श्री ताराचंद रामावत के आग्रह के अनुसार चिकित्सालय के लेबर रूम मैं आपातकालीन बिजली की व्यवस्था हेतु एक इन्वर्टर प्रदान किया जाएगा .. सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति के शिक्षा सहायता कोष और नोलेज सेण्टर हेतु एक विस्तृत कार्ययोजना और उसके फंड की व्यवस्था हेतु आश्वाशन प्रदान किया गया ... सीरवी समाज के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिको के सानिध्य मैं संम्पन्न हुए इस कार्यक्रम मैं प्रसाद के रूप मैं दाल बाटी चूरमा को सभी आगंतुको ने ग्रहण किया ... कार्यक्रम के अंतर्गत सक्रिय सदस्य एवं अध्यापक श्री धन्ना राम जी राठोड ने नोलेज सेण्टर की समाज को महत्ती आवश्यकता पर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं बताया की आज सीरवी समाज के शिक्षार्थियों को कैरिएर निरमान के लिए निशुल्क सामजिक रूप से संचालित नोलेज सेण्टर पुस्तकालय मार्गनिर्देशन केंद्र के साथ निशुल्क कोचिंग के माध्यम से विषय ज्ञान से सम्बंधित निर्देशन की महत्ती आवश्यकता है ... जीतेन्द्र सिंह राठौड़ बिलाङा