सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 2086 - 2100 of 2175   Total 145 pages
Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com
रिंगनोद (मध्य प्रदेश) श्री क्षत्रिय सीरवी समाज रिंगनोद द्वारा पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर समाज की नवनिर्मित धर्मशाला का भी लोकार्पण किया जाएगा। यह जानकारी समाज के वरिष्ठ रमेशचंद्र चौधरी ने दी। भगवती मंडल के तत्वावधान में समाज की बैठक योगमाया मंदिर में हुई। इसमें लालूजी जमादारी, रतनलाल कोटवाल, वरदाजी सोलंकी, नंदराम चोयल, शंकरलाल परवार सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे। (uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 06 Jan 2010 at 9.54 AM )..
..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
जैतारण, पूर्व काबिना मंत्री दीवान माधोसिंह ने कहा कि धर्म की जड़ हरी रहती है। धर्म में लगाई पूंजी बढ़ती है। इसलिए धर्म के काम में पीछे नहीं रहना चाहिए। वे रविवार को राजादण्ड ग्राम में आयोजित धर्मसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कमाई का कुछ हिस्सा धर्म कार्यों में लगाना चाहिए। इस मौके पर संसदीय सचिव दिलीप चौधरी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से लोगों में सामंजस्य बढ़ता है तथा धर्म के प्रति जागृति भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि धर्म इंसान को सद्मार्ग की ओर ले जाते हैं तथा आमजन में भाईचारा व सद्भावना बढ़ाते हैं। धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से समाज व परिवार में शांति व ..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
बिलाड़ा ,निकटवर्ती उचियार्डा गांव के बेरा भंवरिया पर बुधवार रात्रि कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय तबीयत बिगडऩे से एक युवक की मौत हो गई। थानाधिकारी भंवरलाल मेघवाल ने बताया कि उचिर्याडा के बेरा भंवरिया निवासी बाबूलाल 26 पुत्र कानाराम सीरवी अपने खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। छिड़काव के बाद उसने अपने हाथ नहीं धोए जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। गंभीर अवस्था में उसे बिलाड़ा चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई दयाराम ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने ूमौके पर पहुंच कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।..
Posted By : Ramesh Seervi & Lalaram Seervi
सीरवी समाज जागृति संस्था का दसवां प्रतिभा सम्मान समारोह श्री आईजी विद्यापीठ जवाली में हर्सोल्लास के साथ सम्पन्न।

दिनांक 27.12.2009 को श्री आईजी कन्या विद्यापीठ जवाली में प्रातः 11 बजे सद्गुरु भंवर महाराज, श्री केसा राम काग विधायक खारची क्षेत्र और जिला शिक्षा अधिकारी पाली श्री विजय राज बावल और पाली संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री बद्रीरामजी जाखड़ के आगमन और स्वागत के साथ औपचारिक कार्यक्रम प्रारम्भ। अतिथियों के स्थान ग्रहण के साथ ही मां आईजी की वंदना और सरस्वती की स्तृति के बाद दान दाताओं से विद्यापीठ के लिए सहयोग का आहवान किया गया।
मंच की ओर से सर्वप्रथम उदबोधन में जिला ..
Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली
जैतारण। जैतारण क्षेत्र में स्वाइन फ्लू से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार अर्द्धरात्रि बाद बेडकला सरहद स्थित भोम बेरा निवासी चंद्राराम सीरवी की एक महिला की जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में मौत हो गई। महिला वेंटिलेटर पर थी।
बेडकला चिकित्सालय प्रभारी डॉ. पुष्पेन्द्र नाथ व्यास ने बताया कि विवाहिता को बेंगलूरू से आते समय ट्रेन में बुखार की शिकायत हो गई थी। उसे सोजतरोड अस्पताल में उपचार के बाद सोजतसिटी ले जाया गया। वहां से जोधपुर रैफर किया गया था।
जोधपुर में जांच के दौरान स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। मंगलवार रात जोधपुर में उसकी मृत्यु हो गई। ब्ल..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
सोजत, मेहंदी के हो रहे अवैध व्यापार व बिचौलियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य को लेकर कृषि मंडी प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत अवैध व्यापार से जुड़े आठ लोगों पर 60 हजार रुपए का कृषि मंडी कर निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही इन सभी लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर बाद समन उपसमिति के निर्णय अनुसार इनसे जुर्माना राशि अलग से वसूल की जाएगी। कृषि मंडी सचिव मनोज घेनवाल ने बाया कि मेहंदी का अवैध व्यापार व भारी मात्रा में मेहंदी की हो रही जमाखोरी की निरंतर मिल रही शिकायतों के बाद कृषि मंडी प्रशासन द्वारा धरपकड़ अभियान शुरू किया गया। इसके तहत सोजत शहर के विभिन्न स्थानो..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
सोजत. पिछले दिनों ग्राम मेलावास में (सीरवी परिवार) लूट के एक प्रकरण में गिरफ्तार हुए सात आरोपियों को शनिवार को सोजत पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से हिरासत में लिया। आरोपियों को चंडावल में हुई मेहंदी के बोरों की चोरी के मामले में गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के सभी 26 बोरे मेहंदी के बरामद कर लिए है। सोजत सीआई पारसराम चौधरी ने बताया कि 20 अक्टूबर को चंडावल निवासी मदनसिंह टांक ने अपने भट्टे पर एक कमरे में पड़े 26 बोरे मेहंदी चोरी कर ले जाने के आशय का एक मामला सोजत पुलिस में दर्ज कराया था। मेलावास लूट के प्रकरण में गिरफ्तार हुए रमेश, प्रकाश, घेवर, जगदीश, चेतन व राजू तथा चांद खा से ..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
बिलाड़ा ,किसान दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के कुल 13 हजार 463 सदस्यों में से 843 सदस्यों ने आरसीडीएफ व संघ के सहयोग से राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के माध्यम से सरस सामुहिक आरोग्य बीमा करवाया।
इनमें से 46 सदस्यों चिकित्सा पुनभरण के लिए क्लेम राशि 5 लाख 93 हजार 145 रुपए की राशि वितरित की गई। इस योजना के तहत परिवार के चार सदस्यों में से किसी भी सदस्य के साधारण बीमारी के इलाज के लिए एक लाख रुपए व गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 2 लाख रुपए तक की राशि पुनभरण के लिए क्लेम देय है। समिति के व्यवस्थापक भंवरलाल बर्फा ने बताया कि आर्थिक संकट में बीमारी का इलाज करवाना कठिन होता है। ऐस..
Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली
सोजत (पाली)। मध्यप्रदेश की लडकियों को झांसा देकर फर्जी शादियां कराने के आरोपी दम्पती को सोजत पुलिस मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर रविवार सुबह यहां ले आई। अदालत ने दोनों को सात दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।
पुलिस उप अधीक्षक सुमित गुप्ता ने बताया कि नाबालिग लडकियों को दम्पती द्वारा झांसा देकर शादियां कराने का मामला सामने आया था। इस पर सोजत थाने से एएसआई रामलाल सैन के नेतृत्व में एक पुलिस दल मध्यप्रदेश भेजा। वहां से तिगरिया योगा देवास निवासी कैलाश उर्फ लीलाधर और उसकी पत्नी श्रीमती आशा को गिरफ्तार कर सोजत लाया गया। पुलिस ने दोनों को रविवार शाम अदालत में पेश किया। वहां स..
Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली
जैतारण। जैतारण क्षेत्र में स्वाइन प्लू से दो जनों की मौत के बाद चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है। रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक आर.के. मीणा ने जैतारण क्षेत्र के चिकित्सा अघिकारियों की करीब ढाई घण्टे तक बैठक लेकर सर्वे की समीक्षा की। अतिरिक्त निदेशक मीणा ने बैठक में क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों से पीडित लोगों की जानकारी ली। क्षेत्र की सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी युद्धवीरसिंह राठौड ने गठित टीमों को कार्य के प्रति संवेदनशील रहते हुए सर्वे कार्य को अंजाम देने के आवश्यक निर्देश ..
Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली
रानी। अखिल भारतीय सीरवी समाज जागृति संस्था का दसवां वार्षिक अघिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को जवाली के आईजी विद्यापीठ संस्थान में भंवर महाराज के सान्निध्य व अखिल भारतीय सीरवी समाज अध्यक्ष नेनाराम पी. चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इसमें समाज की प्रतिभाओं का बहुमान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि सांसद बद्रीराम जाखड ने कहा कि धरतीपुत्रों द्वारा समाज की उन्नति के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। इससे समाज की छात्र प्रतिभाओं की हौंसला अफजाई होगी। मारवाड जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी ने समाज की छात्र प्रतिभाओं से देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। ज..
Posted By : Ramesh Seervi & Lalaram Kag
विद्या पीठ के कार्य को गति देने के लिए संस्था के पदाधिकारियों की जितनी सराहना की जाये उतनी ही कम है। विद्यापीठ के लिए समर्पित श्री पोमारामजी परिहार नारलाई और श्री पुखराजजी बर्फा नारलाई श्री उम्मेदरामजी गांव बूसी श्री अचलारामजी नाड़ोल के साथ साथ कन्धे से कन्धा मिला कर कार्य करने वाले जवाली के गमनारामजी और श्री रुपारामजी की जितनी सराहना की जाये उतनी ही कम है। मैं समाज के इस सुन्दर विद्यापीठ में सहयोग करने वाले प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी सहयोग देने वालों का कोटी कोटी आभार व्यक्त करता हू।



..
Posted By : Ramesh Seervi & Lalaram Kag
गावों में वर्तमान में कुछ स्थानों पर पिछले कुछ दिनों से चोरियों की वारदातें बढ़ जाने से प्रवासी लोगों की चिन्ता दूर करने के लिए सरकारी सहयोग का भरोसा दिलाया। पाली जिले में विकास को गति देने के लिए सांसद के नाते पूरा सहयोग करने का विश्वास दिलाता हूं। साथ ही आज की महती आवश्यकता नारी शिक्षा को आगे बढ़ाने के बारे में ऐसा संस्थान बनाने पर सीरवी समाज को बधाई देता है। भामाशाहों की जितनी तारिफ की जाये उतनी कम है।
..
Posted By : Ramesh Seervi & Lalaram Kag
विद्यापीठ की स्थापना से आज मेरा मन हर्षित हो रहा है। केसा रामजी काग ने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने में भामाशाहों के सहयोग की जितनी सराहना की जाये कम है। बालिका शिक्षा से आने समय में सक्षम नारियों का आर्विभाव होगा जिससे नन्नें मुन्नों को घर से ही अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। जवाली विद्यापीठ आने वाले समय में समाज, देश और जाति का नाम रौशन करेगी। आज समाज में नारियों को सम्मान दिया जा रहा है। ऐसे में नारियों का शिक्षित होना बेहद आवश्यक है। अंत में मै जवाली विद्यापीठ के निर्माताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं।
..
Posted By : Ramesh Seervi & Lalaram Kag
आज देश के सर्वोच्च पदों पर नारियां आसीन है यह शिक्षा का ही परिणाम है। आगामी सत्र से विद्यापीठ में अधिकाधिक नामांकन करवाने की अरवश्यकता है। इस हेतु शिक्षा विभाग से संस्थान को मान्यता सम्बन्धित कार्यों में मार्गदर्शन दिलवाने का भरोशा दिलवाया।
..