सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली

जैतारण। जैतारण क्षेत्र में स्वाइन प्लू से दो जनों की मौत के बाद चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है। रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक आर.के. मीणा ने जैतारण क्षेत्र के चिकित्सा अघिकारियों की करीब ढाई घण्टे तक बैठक लेकर सर्वे की समीक्षा की। अतिरिक्त निदेशक मीणा ने बैठक में क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों से पीडित लोगों की जानकारी ली। क्षेत्र की सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी युद्धवीरसिंह राठौड ने गठित टीमों को कार्य के प्रति संवेदनशील रहते हुए सर्वे कार्य को अंजाम देने के आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में आरसीएचओ डॉ. मधु रतेश्वर, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी डॉ. जितेन्द्रकुमार सीरवी, जैतारण चिकित्सालय प्रभारी डॉ. प्रेमसुख प्रजापति, डॉ. देवेन्द्र सोलंकी, डॉ. अनिल गहलोत सहित अनेक चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। जैतारण बस स्टैण्ड सहित अनेक स्थानों पर नुक्कड नाटक के माध्यम से स्वाइन फ्लू की जानकारी दी।
(upload by Mangal Senacha Bangalore,at 28 Dec 2009 .1.22 PM)..