सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

बिलाड़ा ,निकटवर्ती उचियार्डा गांव के बेरा भंवरिया पर बुधवार रात्रि कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय तबीयत बिगडऩे से एक युवक की मौत हो गई। थानाधिकारी भंवरलाल मेघवाल ने बताया कि उचिर्याडा के बेरा भंवरिया निवासी बाबूलाल 26 पुत्र कानाराम सीरवी अपने खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। छिड़काव के बाद उसने अपने हाथ नहीं धोए जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। गंभीर अवस्था में उसे बिलाड़ा चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई दयाराम ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने ूमौके पर पहुंच कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।