सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com 
	
	
रिंगनोद (मध्य प्रदेश) श्री क्षत्रिय सीरवी समाज रिंगनोद द्वारा पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर समाज की नवनिर्मित धर्मशाला का भी लोकार्पण किया जाएगा। यह जानकारी समाज के वरिष्ठ रमेशचंद्र चौधरी ने दी। भगवती मंडल के तत्वावधान में समाज की बैठक योगमाया मंदिर में हुई। इसमें लालूजी जमादारी, रतनलाल कोटवाल, वरदाजी सोलंकी, नंदराम चोयल, शंकरलाल परवार सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे। (uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 06 Jan 2010 at 9.54 AM )..