सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली

रानी। अखिल भारतीय सीरवी समाज जागृति संस्था का दसवां वार्षिक अघिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को जवाली के आईजी विद्यापीठ संस्थान में भंवर महाराज के सान्निध्य व अखिल भारतीय सीरवी समाज अध्यक्ष नेनाराम पी. चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इसमें समाज की प्रतिभाओं का बहुमान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि सांसद बद्रीराम जाखड ने कहा कि धरतीपुत्रों द्वारा समाज की उन्नति के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। इससे समाज की छात्र प्रतिभाओं की हौंसला अफजाई होगी। मारवाड जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी ने समाज की छात्र प्रतिभाओं से देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। जिला शिक्षा अघिकारी प्रा. विजयराज बावल ने सीरवी समाज के इस आयोजन को मील का पत्थर बताया।
किसान नेता रतन जणवा, खीमाराम चौधरी ढारिया, सकाराम एन.सीरवी मुम्बई, डॉ. आशाराम चौधरी, जसाराम चौधरी, शिवलाल के. चौधरी नासिक, रानी पालिकाध्यक्ष उम्मेदसिंह कच्छवाह, रामगोपाल राजपुरोहित आदि ने सम्बोधित किया। (upload by Mangal Senacha Bangalore,at 28 Dec 2009 .1.18 PM)..