सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Ramesh Seervi & Lalaram Kag

आज देश के सर्वोच्च पदों पर नारियां आसीन है यह शिक्षा का ही परिणाम है। आगामी सत्र से विद्यापीठ में अधिकाधिक नामांकन करवाने की अरवश्यकता है। इस हेतु शिक्षा विभाग से संस्थान को मान्यता सम्बन्धित कार्यों में मार्गदर्शन दिलवाने का भरोशा दिलवाया।