सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली

सोजत (पाली)। मध्यप्रदेश की लडकियों को झांसा देकर फर्जी शादियां कराने के आरोपी दम्पती को सोजत पुलिस मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर रविवार सुबह यहां ले आई। अदालत ने दोनों को सात दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।
पुलिस उप अधीक्षक सुमित गुप्ता ने बताया कि नाबालिग लडकियों को दम्पती द्वारा झांसा देकर शादियां कराने का मामला सामने आया था। इस पर सोजत थाने से एएसआई रामलाल सैन के नेतृत्व में एक पुलिस दल मध्यप्रदेश भेजा। वहां से तिगरिया योगा देवास निवासी कैलाश उर्फ लीलाधर और उसकी पत्नी श्रीमती आशा को गिरफ्तार कर सोजत लाया गया। पुलिस ने दोनों को रविवार शाम अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें सात दिन तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। पुलिस को इनसे कई और मामले खुलने की उम्मीद है।
(upload by Mangal Senacha Bangalore,at 28 Dec 2009 .1.23 PM)..