सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

जैतारण, पूर्व काबिना मंत्री दीवान माधोसिंह ने कहा कि धर्म की जड़ हरी रहती है। धर्म में लगाई पूंजी बढ़ती है। इसलिए धर्म के काम में पीछे नहीं रहना चाहिए। वे रविवार को राजादण्ड ग्राम में आयोजित धर्मसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कमाई का कुछ हिस्सा धर्म कार्यों में लगाना चाहिए। इस मौके पर संसदीय सचिव दिलीप चौधरी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से लोगों में सामंजस्य बढ़ता है तथा धर्म के प्रति जागृति भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि धर्म इंसान को सद्मार्ग की ओर ले जाते हैं तथा आमजन में भाईचारा व सद्भावना बढ़ाते हैं। धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से समाज व परिवार में शांति व खुशहाली आती है तथा कलह का नाश होता है। उन्नति व शुद्ध आचरण के लिए धर्म का अनुसरण करना जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन अणदाराम सीरवी ने किया। (uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 04 jan 2010 at 10.47 AM ).