सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Ramesh Seervi & Lalaram Kag

गावों में वर्तमान में कुछ स्थानों पर पिछले कुछ दिनों से चोरियों की वारदातें बढ़ जाने से प्रवासी लोगों की चिन्ता दूर करने के लिए सरकारी सहयोग का भरोसा दिलाया। पाली जिले में विकास को गति देने के लिए सांसद के नाते पूरा सहयोग करने का विश्वास दिलाता हूं। साथ ही आज की महती आवश्यकता नारी शिक्षा को आगे बढ़ाने के बारे में ऐसा संस्थान बनाने पर सीरवी समाज को बधाई देता है। भामाशाहों की जितनी तारिफ की जाये उतनी कम है।