सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Ramesh Seervi & Lalaram Kag

विद्या पीठ के कार्य को गति देने के लिए संस्था के पदाधिकारियों की जितनी सराहना की जाये उतनी ही कम है। विद्यापीठ के लिए समर्पित श्री पोमारामजी परिहार नारलाई और श्री पुखराजजी बर्फा नारलाई श्री उम्मेदरामजी गांव बूसी श्री अचलारामजी नाड़ोल के साथ साथ कन्धे से कन्धा मिला कर कार्य करने वाले जवाली के गमनारामजी और श्री रुपारामजी की जितनी सराहना की जाये उतनी ही कम है। मैं समाज के इस सुन्दर विद्यापीठ में सहयोग करने वाले प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी सहयोग देने वालों का कोटी कोटी आभार व्यक्त करता हू।