सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

सोजत. पिछले दिनों ग्राम मेलावास में (सीरवी परिवार) लूट के एक प्रकरण में गिरफ्तार हुए सात आरोपियों को शनिवार को सोजत पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से हिरासत में लिया। आरोपियों को चंडावल में हुई मेहंदी के बोरों की चोरी के मामले में गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के सभी 26 बोरे मेहंदी के बरामद कर लिए है। सोजत सीआई पारसराम चौधरी ने बताया कि 20 अक्टूबर को चंडावल निवासी मदनसिंह टांक ने अपने भट्टे पर एक कमरे में पड़े 26 बोरे मेहंदी चोरी कर ले जाने के आशय का एक मामला सोजत पुलिस में दर्ज कराया था। मेलावास लूट के प्रकरण में गिरफ्तार हुए रमेश, प्रकाश, घेवर, जगदीश, चेतन व राजू तथा चांद खा से की गई पूछताछ में इन सभी आरोपियों ने मेहंदी के बोरों की चोरी करना कबूल किया था। जिस पर शनिवार को सातों आरोपियों को सोजत उप कारागृह से प्रोडक्शन वांरट के जरिए हिरासत में लेकर उन्हें मेहंदी चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी गए मेहंदी के बोरे बरामद कर लिए गए।
(upload by Mangal Senacha Bangalore,on 28 Dec 2009 at1.36 PM ).