सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

बिलाड़ा ,किसान दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के कुल 13 हजार 463 सदस्यों में से 843 सदस्यों ने आरसीडीएफ व संघ के सहयोग से राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के माध्यम से सरस सामुहिक आरोग्य बीमा करवाया।
इनमें से 46 सदस्यों चिकित्सा पुनभरण के लिए क्लेम राशि 5 लाख 93 हजार 145 रुपए की राशि वितरित की गई। इस योजना के तहत परिवार के चार सदस्यों में से किसी भी सदस्य के साधारण बीमारी के इलाज के लिए एक लाख रुपए व गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 2 लाख रुपए तक की राशि पुनभरण के लिए क्लेम देय है। समिति के व्यवस्थापक भंवरलाल बर्फा ने बताया कि आर्थिक संकट में बीमारी का इलाज करवाना कठिन होता है। ऐसे में समिति के सदस्यों को इससे जोड़ा गया जिसका सीधा लाभ अब उन्हें मिल रहा है।
(upload by Mangal Senacha Bangalore,on 28 Dec 2009 at 1.30 PM).