सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Ramesh Seervi & Lalaram Seervi 
	
	
सीरवी समाज जागृति संस्था का दसवां प्रतिभा सम्मान समारोह श्री आईजी विद्यापीठ जवाली में हर्सोल्लास के साथ सम्पन्न।
दिनांक 27.12.2009 को श्री आईजी कन्या विद्यापीठ जवाली में प्रातः 11 बजे सद्गुरु भंवर महाराज, श्री केसा राम काग विधायक खारची क्षेत्र और जिला शिक्षा अधिकारी पाली श्री विजय राज बावल और पाली संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री बद्रीरामजी जाखड़ के आगमन और स्वागत के साथ औपचारिक कार्यक्रम प्रारम्भ। अतिथियों के स्थान ग्रहण के साथ ही मां आईजी की वंदना और सरस्वती की स्तृति के बाद दान दाताओं से विद्यापीठ के लिए सहयोग का आहवान किया गया। 
मंच की ओर से सर्वप्रथम उदबोधन में जिला शिक्षा अधिकारी पाली श्री विजय राज बावल ने सत्र 2010 से विद्यापीठ में सर्वाधिक नामांकन का आवहान किया। उन्होने कहा कि आज देश के सर्वोच्च पदों पर नारियां आसीन है यह शिक्षा का ही परिणाम है। आगामी सत्र से विद्यापीठ में अधिकाधिक नामांकन करवाने की अरवश्यकता है। इस हेतु शिक्षा विभाग से संस्थान को मान्यता सम्बन्धित कार्यों में मार्गदर्शन दिलवाने का भरोशा दिलवाया। 
प्रथम 21 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित कर मेड़ल, पहना कर सम्मानित किया गया। विद्यापीठ को करीब 27 लाख रुपयों के सहयोग की घोषणाएँ प्राप्त हुई। इसके साथ ही 10 निर्धन प्रतिभाओं को सीरवी समाज जागृति संस्था की ओर से स्कॉलरशिप वितरित की गई। श्री ड़ायारामजी काग खिवाड़ा की ओर से सीरवा समाज जागृति संस्था को आगे वाले 10 वर्षों तक छात्रवृत्ति वितरण के लिए प्रति वर्ष 21000 (इक्कीस हजार) रुपये देने की घोषणा की गई।
अपनी हार्दिक इच्छा जताते हुए श्री केसा राम काग विधायक खारची ने कहा कि सीरवी समाज का शिक्षा का पहला बढ़ेर जवाली विद्यापीठ शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्चता पर पहुंचे। आपने अपने उदबोधन में कहा कि प्रतिभाओं को निखारने में भामाशाहों के सहयोग की जितनी सराहना की जाये कम है। बालिका शिक्षा से आने समय में सक्षम नारियों का आर्विभाव होगा जिससे नन्नें मुन्नों को घर से ही अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। जवाली विद्यापीठ आने वाले समय में समाज, देश और जाति का नाम रौशन करेगी। आज समाज में नारियों को सम्मान दिया जा रहा है। ऐसे में नारियों का शिक्षित होना बेहद आवश्यक है। अंत में मै जवाली विद्यापीठ के निर्माताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। 
पाली सांसद श्री बद्रीरामजी जाखड़ ने किसानों और जरुरतमंदो के लिए सरकार की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया। आपने कहा कि पहले जैन समाज के लोग बोली लेकर समाज हित के काम काज में अग्रणी भूमिका निभाते थे। लेकिन आज में देख रहा हूँ कि धरती पुत्र किसान का बेटा बोली लेकर बढ़ चढ़ कर शिक्षा के क्षेत्र में हिस्सा ले रहा है। यह बहुत ही खुशी की बात है। पाली जिले में विकास को गति देने के लिए सांसद के नाते पूरा सहयोग करने का विश्वास दिलाता हूं। साथ ही आज की महती आवश्यकता नारी शिक्षा को आगे बढ़ाने के बारे में ऐसा संस्थान बनाने पर सीरवी समाज को बधाई देता है। भामाशाहों की जितनी तारिफ की जाये उतनी कम है। 
अन्त में आईजी विद्यापीठ के अध्यक्ष श्री नैनाराम परिहार का सीरवी समाज के भामाशाहों और कार्यकर्ताओं का विद्यापीठ को तन मन और धन से सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया गया। आप ने कहा कि विद्या पीठ के कार्य को गति देने के लिए संस्था के पदाधिकारियों की जितनी सराहना की जाये उतनी ही कम है। विद्यापीठ के लिए समर्पित श्री पोमारामजी परिहार नारलाई और श्री पुखराजजी बर्फा नारलाई श्री उम्मेदरामजी गांव बूसी श्री अचलारामजी नाड़ोल के साथ साथ कन्धे से कन्धा मिला कर कार्य करने वाले जवाली के गमनारामजी और श्री रुपारामजी की जितनी सराहना की जाये उतनी ही कम है। मैं समाज के इस सुन्दर विद्यापीठ में सहयोग करने वाले प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी सहयोग देने वालों का कोटी कोटी आभार व्यक्त करता हँू। 
सीरवी समाज जागृति संस्था के अध्यक्ष श्री दानारामजी राठौड़ निम्बाड़ा ने आगन्तुकों का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम को देखने हेतु करीब 5 से 6 हजार लोगों का आगमन हुआ।
-प्रेषक रमेश कुमार, लाला राम काग 
M. 9784398726
(विद्यापीठ के कार्यक्रम का सारांश)