सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Ramesh Seervi & Lalaram Kag 
	
	
विद्यापीठ की स्थापना से आज मेरा मन हर्षित हो रहा है। केसा रामजी काग ने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने में भामाशाहों के सहयोग की जितनी सराहना की जाये कम है। बालिका शिक्षा से आने समय में सक्षम नारियों का आर्विभाव होगा जिससे नन्नें मुन्नों को घर से ही अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। जवाली विद्यापीठ आने वाले समय में समाज, देश और जाति का नाम रौशन करेगी। आज समाज में नारियों को सम्मान दिया जा रहा है। ऐसे में नारियों का शिक्षित होना बेहद आवश्यक है। अंत में मै जवाली विद्यापीठ के निर्माताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं।